नई दिल्ली: अनुराग कश्यप सह-निर्मित फिल्म 'उड़ता पंजाब' पर इन दिनों खूब बवाल मचा हुआ है। फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड द्वारा किए गए फैसले के खिलाफ पूरा बॉलीवुड एकजुट हो गया है। अब इस मामले में अनुराग कश्यप की पूर्व पत्नी कल्कि कोचलिन भी सामने आ गई हैं। कल्कि ने कहा है कि सेंसर बोर्ड को केवल फिल्म का मूल्यांकन करना चाहिए उसमें 'कट' नहीं लगाने चाहिए। अनुराग की फिल्म निर्माण फैंटम फिल्म्स और बालाजी मोशन पिक्च र्स द्वारा सह-निर्मित 'उड़ता पंजाब' के निर्माताओं को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म में 89 कट लगाने का सुझाव दिया है।
इसे भी पढ़े:- 'उड़ता पंजाब' से है पहलाज निलहानी का भी कनेक्शन, जानिए कैसे?
बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचा फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ का विवाद, सुनवाई आज
अनुराग कश्यप ने कहा, बॉलीवुड पर मंडरा रहा है खतरा
कल्कि दक्षिणी दिल्ली के नेहरू प्लेस में नए पिज्जा एक्सप्रेस रेस्तरां का उद्घाटन करने आई थीं। इस दौरान उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि प्रमाणन बोर्ड को यह तय करना चाहिए कि एक फिल्म को बिना किसी कट के क्या रेटिंग दी जाए। अगर 'उड़ता पंजाब' जैसी फिल्म है तो उसे 'ए' प्रमाणपत्र दे।"
महेश भट्ट, करण जौहर और जोया अख्तर सहित अग्रणी बॉलीवुड फिल्मकारों ने 'उड़ता पंजाब' के सेंसरशिप संबंधी विवाद के खिलाफ खुलकर आवाज उठाई है। अभिषेक चौबे निर्देशित फिल्म में शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना खान और दिलजीत दोसांझ मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।
फूड प्लेस एपीक्यूरा में रेस्तरां की शुरुआत पर उपस्थित हुईं कल्कि ने यहां पिज्जा भी बनाया और साथ ही उन्होंने कहा, "हमारे पास पिज्जा जैसे जंक फूड और फास्ट फूड बहुत हैं, लेकिन कुछ जगह पर ही प्रामाणिक पिज्जा मिलते हैं।" उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि पिज्जा कैसे बनाते हैं। मेरी मां मुझे सिखाती थीं।"