मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कल्कि कोचलिन और दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के शानदार अभिनय से सजी फिल्म 'वेटिंग' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। हाल ही में कल्कि ने अपने सह-अभिनेता नसीरुद्दीन के के बारे में काफी बाते की हैं। कल्कि की बातों से लगता है कि वह उनसे बहुत प्रभावित हुई हैं। कल्कि कोचलिन ने गुरुवार को कहा कि नसीरुद्दीन शाह लोगों को अपने प्रदर्शन से लगातार हैरान करते रहे हैं। अभिनेत्री ने यह भी कहा कि दिग्गज अभिनेता अपने किरदार के खरेपन के लिए कभी-कभी बहस भी करते हैं।
इसे भी पढ़े:- कल्कि कोचलीन अगर एक्ट्रेस नहीं होती तो यह होती
शादी के बारे में कल्कि ने कही ये दिलचस्प बात
कल्कि को शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'वेटिंग' में नसीरुद्दीन के साथ सह-कलाकार के रूप में देखा जा रहा है। अभिनेत्री ने अपने एक साक्षात्कार में कहा, "नसीरुद्दीन काफी बेहतरीन और निश्चित तौर पर प्रतिभाशाली कलाकार हैं। वह लगातार हमें अपने प्रदर्शन से हैरान करते रहते हैं। वह एक ऐसे अभिनेता हैं, जो अपने किरदार के खरेपन और सच्चाई के लिए बहस भी करते हैं।"
इससे पहले कल्कि और नसीरुद्दीन ने अनुराग कश्यप की फिल्म 'द गर्ल इन यल्लो बूट्स' और 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' में साथ काम किया है। हालांकि, इस फिल्म में दोनों के साथ में कोई दृश्य नहीं हैं।
'वेटिंग' में अपने किरदार के बारे में कल्कि ने कहा, "काफी अधिकार जताने वाली, सोशल मीडिया पर सक्रिय और लड़ाकू किस्म की है। अपने पति को कोमा में जाने के बाद उसका सामना जीवन की सच्चाई से होता है। उसे खुद का सामना करना पड़ता है और अपने अंदर की ताकत को ढूंढ़ना होता है।"
कल्कि ने कहा, "मैंने और अनु मेनन ने तारा के किरदार पर मिलकर काम किया। हमने यह पता करने की कोशिश की कि वह कैसे बातचीत करती थी, जैसे कि वह हमेशा फेसबुक तथा ट्विटर के बारे में बातें करती थी और बातचीत में अंग्रेजी के साथ हिंदी मिलाती थी। उसके बाद वह काजल लगाती थी और उसके बाल काले थे।"
कल्कि ने कहा कि इस फिल्म को करने के दौरान उन्हें काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। शूट काफी अच्छा था और फिल्म की पूरी शूटिंग 28 दिनों तक चली। अभिनेत्री ने कहा कि उनके लिए भावुक दृश्य करना सबसे मुश्किल था। हालांकि, उन्होंने इस अनुभव का काफी आनंद भी लिया। अनु मेन द्वारा निर्देशित फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई है, जिसमें रजत कपूर और सुहासिनी मणिरत्नम भी हैं।