Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. तो इसलिए छोटे पर्दे पर ज्यादा नहीं दिखतीं कल्कि कोचलिन

तो इसलिए छोटे पर्दे पर ज्यादा नहीं दिखतीं कल्कि कोचलिन

सितारों को इन दिनों छोटे पर्दे पर भी धमाल मचाते हुए देखा जा रहा है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ अभिनेत्री कल्कि कोचलिन का इसे लेकर कहना है कि कि वह ज्यादा टेलीविजन शो इसलिए नहीं करती हैं क्योंकि पर्दे पर खुद को वास्तविक रूप में पेश करने पर वह...

India TV Entertainment Desk
Published : June 16, 2017 14:46 IST
kalki
kalki

कोलकाता: बॉलीवुड सितारों को इन दिनों छोटे पर्दे पर भी धमाल मचाते हुए देखा जा रहा है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ अभिनेत्री कल्कि कोचलिन का इसे लेकर कहना है कि कि वह ज्यादा टेलीविजन शो इसलिए नहीं करती हैं क्योंकि पर्दे पर खुद को वास्तविक रूप में पेश करने पर वह असहज महसूस करती हैं। कल्कि ने गुरुवार को उनके शो 'कल्किज ग्रेट एस्केप' के बारे में पूछे जाने पर बताया, "मैं ज्यादा शो इसलिए नहीं करती क्योंकि मैं पर्दे पर खुद के वास्तविक रूप में नजर आने को लेकर असहज महसूस करती हूं। मैं अपने किरदारों के पीछे खुद छिपाना पसंद करती हूं।"

शो में कल्कि और उनके पिता जोएल कोचलिन को मोटरबाइक के जरिए पूर्वोत्तर भारत की यात्रा करते दिखाया गया था। उन्होंने कहा, "मैंने यह इसलिए किया क्योंकि मैं कभी भी पूर्वोत्तर नहीं गई थी और यह एक मोटरबाइक के जरिए की गई यात्रा थी और मुझे अपने पिता के साथ समय बिताने का मौका मिला।" मिथुन चक्रवर्ती का एक नक्सली से फिल्मी स्टारडम तक का सफर

फिल्म 'देव डी' की अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी और सिर्फ काम के बारे में बात करना पसंद करने के बारे में कहा कि वह वहां मीडिया से बहस करने या अन्य मुद्दों पर बहस करने के लिए नहीं हैं, जिसके बारे में उन्हें शायद सही से पता नहीं हो। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें किसकी चीज के बारे में पता है या वह उनके काम से संबंधित है तो वह विचार जरूर जाहिर करेंगी। अभिनेत्री शहर में हेयर रिमूवल उत्पाद जिलेट वीनस ब्रीज को लॉन्च करने आई थी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail