मुम्बई: बॉलीवुड अभिनेत्री कल्कि कोचलिन अपनी बेहतरीन अदाकारी के दम पर दर्शकों के दिलों में पहले ही खास जगह बना चुकी हैं। वह ‘देव डी’, ‘दैट गर्ल येलो बूट्स’ और ‘मार्गेरीटा’ जैसी फिल्मों से खूब सराहना बटोर चुकी हैं। इन दिनों महिला और पुरुषों के बीच समानता का मुद्दा काफी चर्चा में बना हुआ है। कई हस्तियां इस पर अपनी राय दे चुकी हैं। अब कल्कि ने भी इस प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि, “मैं समझाती हूं कि घर में घरेलू जिम्मेदारी शेयर करने की जरुरत है। आप कार्यालय में महिलाओं को सशक्त बनाएं लेकिन घर में नहीं, ऐसा नहीं हो सकता। यह संतुलन रखना एक बड़ी चुनौती है।“
कल्कि को उन अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है जो घिसी पीटी लकीर पर नहीं चलीं और उन्हें लीक से हटकर काम करना पसंद है। उनका कहना है कि वह गैर परंपरागत कहलाना पसंद करती हैं क्योंकि यह उनका अनोखापन है जो उन्हें सुंदरता का अहसास करता है। कल्कि ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, “सुदंरता एक विशद वस्तु है। हम वाणिज्यिक दृष्टि से सुदंरता को देखने का प्रयास करते हैं। अनोखापन एक अन्य प्रकार की सुंदरता है। आप जिस चीज के लिए अलग से दिखते हैं वही आपको सुंदर बनाती है।“
उन्होंने कहा, “मुझे हमेशा बताया गया कि मैं गैर पारंपरिक अभिनेत्री हूं और मैं गैर पारंपरिकता को गले लगाती हूं जैसा कि मैं हूं। सुंदरता बस बाहरी सुंदरता नहीं है बल्कि यह अपने व्यक्तित्व को निखारना है।“ इन अभिनेत्री को सुंदर बदलाव अभियान को शुरु करने के लिए कॉस्मेटिक्स ब्रांड ओरीफ्लेम की ब्रांड एंबेसडर के तौर पर लिया गया है। (अब राहुल गांधी पर भड़के ऋषि कपूर, कहा- "भाई भतीजावाद पर बकवास न करें")