Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. करण जौहर से काजोल के रिश्ते को लेकर अजय देवगन ने कही ये बड़ी बात

करण जौहर से काजोल के रिश्ते को लेकर अजय देवगन ने कही ये बड़ी बात

अजय ने बताया, मेरी करण के साथ दोस्ती नहीं है। यहां तक कि काजोल का भी समीकरण उनके साथ वैसा नहीं रहा जैसा कि पहले हुआ करता था। यह एक निजी मामला है। ये सब पेशेवर मामला नही है। यह निजी भावना पर चोट को लेकर है।

India TV Entertainment Desk
Updated : October 09, 2016 16:27 IST
kajol and karan
kajol and karan

मुंबई: बॉलीबुड एक ऐसी इंडस्ट्री है जहां पर दोस्ती और दुश्मनी होती रहती है। कब किससे किसकी दुश्मनी हो जाएं कुछ कहा नहीं जा सकता है। ऐसा ही मामला अजय और करण की दोस्ती को लेकर है। इन दोनों के बीच फिल्म की रिलीज डेट को लेकर ठनी रहती है।

ये भी पढ़े-

अजय और करण की फिल्में इस साल दिवाली पर बॉक्स-आफिस पर टकराने वाली है। एक ही दिन यानि 28 अक्तूबर को अजय देवगन अभिनीत व निर्देशित फिल्म शिवाय और करण जौहर की ऐ दिल है मुश्किल रिलीज होने जा रही है।

फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने कहा है कि उनकी अभिनेत्री पत्नी काजोल का फिल्म निर्माता करण जौहर के साथ कुछ निजी मामलों की वजह से समीकरण आजकल वैसा नहीं रहा जैसा कि पहले हुआ करता था ।

करण अक्सर कहते भी थे कि उनका मानना है कि काजोल उनके लिए लकी मस्कट रही है और दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं। करण और अजय कभी भी दोस्त नहीं बने।

अजय ने बताया, मेरी करण के साथ दोस्ती नहीं है। यहां तक कि काजोल का भी समीकरण उनके साथ वैसा नहीं रहा जैसा कि पहले हुआ करता था। यह एक निजी मामला है। ये सब पेशेवर मामला नही है। यह निजी भावना पर चोट को लेकर है।

जब उनसे इसके कारणों के बारे में पूछा गया तो इसपर अजय ने कहा, मै इस बारे में बात नहीं करना चाहता हूं।

काजोल ने करण की कई फिल्मों में काम किया है जिसमें कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, माय नेम इज खान जैसी फिल्में शामिल हैं और कभी अलविदा ना कहना और स्टूडेन्ट ऑफ द ईयर में भी उनकी विशेष उपस्थिति थी।

अजय अभी अपनी आनेवाली फिल्म के प्रचार और इसके काम को पूरा करने को लेकर व्यस्त चल रहे हैं, जबकि उनकी 42 वर्षीय अभिनेत्री पत्नी अपनी होम प्रोडक्शन की इस फिल्म को लेकर कुछ व्यावसायिक जिम्मेदारियों को संभाल रही हैं।

अजय ने कहा, काजोल ने इस फिल्म के गानों और ट्रेलर को देखा है और उसने इसे काफी पसंद किया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement