Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. B'day Spl: काजोल मना रही हैं 45वां जन्मदिन, जानिए एक्ट्रेस के बारे में दिलचस्प बातें

B'day Spl: काजोल मना रही हैं 45वां जन्मदिन, जानिए एक्ट्रेस के बारे में दिलचस्प बातें

काजोल के बर्थडे पर अजय देवगन ने अनदेखी फोटो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : August 05, 2020 11:20 IST
kajol birthday
Image Source : TWITTER: @AJAYDEVGN काजोल के जन्मदिन पर अजय देवगन ने शेयर की फोटो

बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस काजोल 5 अगस्त को अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर अजय देवगन ने अनदेखी फोटो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। फिल्म इंडस्ट्री में काजोल और अजय की जोड़ी बेहद मशहूर है, लेकिन क्या आप जानते हैं दोनों की पहली मुलाकात कैसे हुई थी और अजय ने शादी की रस्में जल्दी कराने के लिए पंडित को रिश्वत देने की भी कोशिश की थी। 

कुछ महीने पहले काजोल ने इंस्टाग्राम पर अजय देवगन संग फोटो शेयर करते हुए एक लंबा पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने खुलासा किया था, 'हम 25 साल पहले 'हलचल' के सेट पर मिले थे। मैं शॉट के लिए तैयार हुई और पूछा, 'मेरा हीरो कहां है? किसी ने कोने में बैठे शख्स की तरफ इशारा किया। उससे मिलने से 10 मिनट पहले ही, मैं उसके बारे में गॉसिप कर रही थी। फिर हम सेट पर बात करने लगे और दोस्त बन गए।'  

काजोल ने आगे लिखा, 'मैं उस समय किसी और को डेट कर रही थी और वो भी किसी को डेट कर रहा था। मैंने उस दौरान अपने ब्वॉयफ्रेंड के बारे में उससे शिकायत भी की। जल्द ही हम दोनों का अपने-अपने खास शख्स से ब्रेकअप हो गया। हम दोनों में से किसी ने एक-दूसरे को प्रपोज नहीं किया था, लेकिन ये साफ जाहिर था कि हम साथ रहने वाले हैं। हम दोनों के समझने से पहले ही ये रिश्ता कहीं आगे बढ़ चुका था। हम साथ में डिनर करते थे। लॉन्ग ड्राइव पर जाते थे। वो जुहू में रहता था और मैं साउथ बॉम्बे में। इसलिए हमारे रिलेशनशिप का आधा समय कार में ही बीत गया। मेरे दोस्तों ने मुझे आगाह भी किया था कि उसकी काफी प्रतिष्ठा है, लेकिन मैं इतना जानती वो मेरे साथ कुछ अलग था।'

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'हमने 4 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर शादी करने का फैसला किया। उसके घरवाले तैयार थे, लेकिन मेरे पिता ने मुझसे 4 दिन तक बात नहीं की थी। वो चाहते थे कि मैं करियर पर फोकस करूं, लेकिन मैं अपने फैसले पर दृढ़ थी। फिर से, कोई प्रपोजल नहीं था, लेकिन हमें पता था कि हम अपनी जिंदगी साथ बिताने वाले हैं। हमने घर पर शादी की और मीडिया को गलत जगह का एड्रेस दिया। हम चाहते थे कि वो सिर्फ हमारा दिन हो। पंजाबी और मराठी रीति-रिवाज से शादी की। मुझे याद है, जब फेरे के दौरान अजय ने पंडित जी को रस्में जल्दी पूरी करवाने के लिए रिश्वत भी देने की कोशिश की थी।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement