Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. काजोल ने बताया उनकी पूरी जिंदगी क्यों है इनक्रेडिबल?

काजोल ने बताया उनकी पूरी जिंदगी क्यों है इनक्रेडिबल?

आगामी फिल्म 'एला' की शूटिंग कर रहीं अभिनेत्री काजोल ने कहा कि अब तक उनका पूरा जीवन अविश्वसनीय रहा है।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : June 10, 2018 12:47 IST
काजोल
Image Source : PTI काजोल

मुंबई: आगामी फिल्म 'एला' की शूटिंग कर रहीं अभिनेत्री काजोल ने कहा कि अब तक उनका पूरा जीवन अविश्वसनीय रहा है। यह पूछे जाने पर कि वर्षो से बेहतरीन अभिनेत्री की इस यात्रा में सबसे अद्भुत क्या है? इस पर अभिनेत्री ने कहा, "मुझे सचमुच नहीं पता। मुझे लगता है कि मेरा पूरा जीवन अब तक बहुत अविश्वसनीय रहा है।"

उन्होंने शुक्रवार को 'इनक्रेडेबल्स 2' के हिंदी संस्करण के ट्रेलर लॉन्च में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से कहा, "मुझे अपनी जिंदगी पसंद है। मैंने इसे ऐसा बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है इसलिए, शायद यह मेरे जीवन का अविश्वसनीय हिस्सा है।"

'इनक्रेडिबल्स 2' 22 जून को रिलीज होगी। यह डिज्नी पिक्सर्स के 2004 एनिमेटेड सुपरहीरो हिट 'द इनक्रेडिबल्स' की अगली कड़ी है। शाहरुख ने हिंदी में डब किए गए इस संस्करण में 'मिस्टर इनक्रेडिबल्स' चरित्र के लिए अपनी आवाज दी है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement