Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. क्या तकरार के बाद फिर साथ काम करते दिखेंगे काजोल-करण?

क्या तकरार के बाद फिर साथ काम करते दिखेंगे काजोल-करण?

काजोल और जाने माने फिल्मकार करण जौहर की दोस्ती से तो हर कोई वाकिफ है। लेकिन इनकी दोस्ती जितनी गहरी पहले हुआ करती थी अब इसमें उतनी ही कड़वड़हाट आ चुकी है। करण और काजोल की जोड़ी ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘माई नेम इज खान’ जैसी सुपरिहट फिल्में दे चुके हैं।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : July 27, 2017 11:14 IST
kajol
kajol

मुंबई: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा काजोल और जाने माने फिल्मकार करण जौहर की दोस्ती से तो हर कोई वाकिफ है। लेकिन इनकी दोस्ती जितनी गहरी पहले हुआ करती थी अब इसमें उतनी ही कड़वड़हाट आ चुकी है। करण और काजोल की जोड़ी ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘माई नेम इज खान’ जैसी सुपरिहट फिल्में दे चुके हैं। लेकिन अब इनके रिश्त में इतनी दरार आ गई है, जिसे शायद ही कभी भरा जा सकता है, अब तो काजोल, करण के बारे में बात तक करने से भी परहेज करती हैं। काजोल ने इस बात के संकेत भी दिए हैं कि करण के साथ काम करने की गुंजाइश नहीं के बराबर है।

पिछले जारी हुई करण ने अपनी आत्मकथा में कहा था कि काजोल के साथ करीब 25 साल की उनकी दोस्ती ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘शिवाय’ फिल्मों की रिलीज से पहले ही टूट गई थी। गौरतलब है कि करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और काजोल के अभिनेता-फिल्मकार पति अजय की फिल्म ‘शिवाय’ पिछले साल दीपावली के खास मौके पर रिलीज हुई थी, जिससे दोनों के बीच विवाद हो गया था। करण का कहना है कि, “अजय ने फिल्मों की रिलीज से पहले उनके बारे में भद्दी बातें कही थीं, और तभी उन्होंने तय कर लिया था कि चाहे कुछ भी जाए, अब वह काजोल मेरी जिंदगी से बाहर है।“

वहीं दूसरी तरफ काजोल ने एक इंडरव्यू के दौरान कहा था कि, “अगर आप अपने साथ काम करने वालों के साथ सहज नहीं हैं, यदि आप उनसे बात नहीं कर सकते....मेरा मानना है कि संवाद लोगों के साथ काम करने का एक अहम पहलू है। अगर आप उनसे बात नहीं करेंगे तो आप उनके साथ काम नहीं कर सकते।“ यह पूछे जाने पर कि क्या वह करण के साथ काम करना चाहेंगी, इस पर काजोल ने कहा, “मैं इसे इस तरह बताती हूं, मैं इस बाबत किसी सवाल का जवाब नहीं दे रही। यदि मेरा कोई दोस्त मुझे किसी फिल्म की पेशकश करे तो निश्चित तौर पर मैं उसे करूंगी।“

अगली स्लाइड में भी पढ़ें:-

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement