मुंबई: उरी में आर्मी पर अटैक के बाद अजय देवगन बॉलीवुड के पहले ऐसे सिलेब्रिटी बने थे, जिन्होंने खुलकर कहा था कि वह पाकिस्तानी कलाकारों के साथ किसी भी फिल्म में काम नहीं करेंगे। अब, अजय की पत्नी काजोल ने उनके इस स्टैंड का समर्थन किया है। काजोल ने ट्विटर पर लिखा कि उन्हें इस मुद्दे पर गैर-राजनीतिक स्टैंड लेने के लिए अपने पति पर गर्व है।
यह भी पढ़ें:
- पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करूंगा: अजय देवगन
- नाराज हैं करण जौहर की लकी चार्म काजोल, ADHM को होगी मुश्किल?
- 'शिवाय' की अदाकारा को मिला था 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में काम करने का अवसर
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अजय देवगन ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच के वर्तमान संघर्ष को देखते हुए सीमा पार के कलाकारों के साथ काम न करने का फैसला वाजिब है। उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं भी होती है तो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। अजय की आगामी फिल्म 'शिवाय' का मुकाबला करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' से है, जिसमें पाकिस्तानी ऐक्टर फवाद खान ने काम किया है।
इस मुद्दे पर अपना रुख साफ करते हुए अजय ने कहा था कि वह सबसे पहले एक भारतीय हैं। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तानी कलाकार पैसा तो यहां पर कमाते हैं और फिर अपने देश का पक्ष लेते हैं। अजय ने यह भी कहा था कि वह समझते हैं कलाकार आतंकवादी नहीं होते, लेकिन जब सीमा पर दोनों तरफ से गोलियां बरस रही हों, तब आर्ट और कल्चर का आदान-प्रदान नहीं किया जा सकता। जब अजय से सलमान और करण के बयानों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'यह दुखद है। आपको स्टैंड लेना पड़ेगा।'