मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने इंडस्ट्री में एक लंबा वक्त तय किया है। इस दौरान वह फैंस को अपने अभिनय के अलावा खूबसूरतती का भी दीवाना बना चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने कहा है कि लोगों को सौंदर्य के लिए मानक निर्धारित करना बंद करना होगा क्योंकि हर शख्स खूबसूरत है और उसका अपना व्यक्तित्व है। काजोल ने महिलाओं को ऑब्जेक्टिफाइंग करने और बॉडी शेमिंग पर अपना रुख रखते हुए बताया, "इस पर मेरा रुख यह है कि हमें इस तरह के मानक निर्धारित करने बंद करने होंगे और इन चीजों पर ज्यादा ध्यान नहीं देना होगा।
उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि हर शख्स खूबसूरत है और उसका अपना व्यक्तित्व है। जिस दिन हम हमारी खूबसूरती देखना शुरू कर देंगे, दूसरे भी इसे देखना शुरू कर देंगे।" काजोल ने आगे कहा कि वह काफी व्यस्त रहती हैं। उन्होंने कहा, "मैं परिवार और अपने काम में व्यस्त हूं। मैं एक फिल्म कर रही हूं, बहुत सारे विज्ञापन कर रही हूं और भी कई चीजें कर रही हूं। जिस तरह से मेरी जिंदगी में चीजें हो रही हैं, मैं उससे खुश हूं।"
गौरतलब है कि काजोल ने डिज्नी पिक्सर की फिल्म 'इनक्रेडिबल्स 2' के हिंदी संस्करण में हेलेन पार के किरदार को अपनी आवाज दी है। जिसे लेकर वह पिछले कुछ वक्त से चर्चा में बनी हुई हैं।