Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. काजोल ने इंटरव्यू में किया खुलासा, 'कभी खुशी कभी गम' की रिलीज के टाइम पर हुआ था मिसकैरेज

काजोल ने इंटरव्यू में किया खुलासा, 'कभी खुशी कभी गम' की रिलीज के टाइम पर हुआ था मिसकैरेज

अजय देवगन और काजोल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' के प्रमोशन में लगे हुए हैं। यह फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 09, 2020 6:52 IST
kajol and ajay devgn
काजोल और अजय देवगन

काजोल और अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। दोनों इस समय फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। काजोल और अजय फिल्म का प्रमोशन साथ में कर रहे हैं और उनकी पर्सनल लाइफ से इस दौरान लोगों को काफी कुछ जानने को मिल रहा है। काजोल ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे वह पति अजय से मिली और 'कभी खुशी कभी गम' के समय में उनका मिसकैरेज हुआ था।

इंस्टाग्राम के पॉपुलर पेज ह्यूमन ऑन बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में काजोल ने बताया शादी के बाद समय के साथ हम माता-पिता बनना प्लान कर रहे थे। मैं 2001 में कभी खुशी कभी गम के समय प्रेग्नेंट थी मगर मेरा मिसकैरेज हो गया। जिस दिन फिल्म थिएटर पर अच्छी कमाई कर रही थी उस दिन में हॉस्पिटल में थी लेकिन यह मेरे लिए खुशी का समय नहीं था। इसके बाद एक बार और मेरा मिसकैरेज हुआ। मगर बाद में चीजे ठीक हुईं और नायसा और युग ने हमारा परिवार पूरा कर दिया।

काजोल ने अजय देवगन ने अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया। उन्होंने कहा- हम 25 साल पहले हलचल के सेट पर मिले थे। मैं शूट के लिए तैयार थी और पूछ रही थी मेरा हीरो कौन है? किसी ने अजय की तरफ इशारा किया। वह वह एक कॉर्नर में बैठे हुए थे। अजय से मिलने से 10 मिनट पहले मैं उनके बारे में बुराई कर रही थी। फिर हमने सेट पर बात करना शुरू की और हम अच्छे दोस्त बन गए।

उन्होंने आगे बताया, हम दोनों ही उस समय किसी और को डेट कर रही थी। मैंने उस समय अपने बॉयफ्रेंड के बारे में अजय से शिकायत की। जल्द ही हमारा ब्रेअप हो गया। हम दोनों में से किसी ने एक-दूसरे को प्रपोज नहीं किया। मगर यह समझ आ रहा था कि हम साथ हैं।

फिल्म की बात करें तो इसमें अजय के साथ सैफ अली खान अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। वह विलेन उदय भान का किरदार निभाएंगे। वहीं काजोल तानाजी की पत्नी सावित्रीबाई मालुसरे का किरदार निभाएंगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement