नई दिल्ली: काजोल बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उनकी एक्टिंग की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है, लेकिन क्या आप जानते हैं काजोल कभी एक्ट्रेस बनना ही नहीं चाहती थीं। वह ऐसी नौकरी करना चाहती थीं, जिसमें महीने के अंत में पे चेक मिले।
काजोल सावन के नए पोडकास्ट 'टेक 2 विद अनुपमा एंड राजीव' में राजकुमार राव के साथ शामिल हुई थीं, जहां उन्होंने फिल्मों में होने के कारणों के बारे में चर्चा की।
काजोल ने कहा, "वास्तव में मैं अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थी। मुझे इसके लिए भुगतान किए जा रहे पैसे उचित नहीं मालूम पड़ते थे। मुझे लगता था कि ये मेहनत के अनुरूप नहीं हैं और मुझे वास्तव में लगता था कि मेरी मां जो कुछ करती हैं, उसके लिए कड़ी मेहनत करती हैं।"
काजोल ने कहा कि उन्होंने अपनी मां को बताया कि वह किसी ऐसे काम से जुड़ना चाहती हैं, जिसमें महीने के अंत में भुगतान का चेक मिले।
अभिनेत्री जल्द ही फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' में नजर आएंगी।
Also Read:
कृष्णा राज कपूर के पैर दबाते थे राज कपूर, नरगिस संग अफेयर की वजह से छोड़कर चली गई थीं घर
सदमे में कृष्णा राज कपूर का परिवार, श्रद्धांजलि देने घर पहुंचे अनुष्का-अनिल सहित कई बॉलीवुड सितारे
रणबीर कपूर की दादी कृष्णा राज कपूर का निधन, शोक में डूबा बॉलीवुड