Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Kajol in Aap Ki Adalat Highlights: पहली मुलाकात में अजय 'खड़ूस' लगे थे

Kajol in Aap Ki Adalat Highlights: पहली मुलाकात में अजय 'खड़ूस' लगे थे

काजोल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘हेलीकॉप्टर ईला’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रही हैं। वह काजोल इंडिया टीवी के खास शो ‘आप की अदालत’ में पहुंची हैं। इस दौरान उन्होंने इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा से अपनी फिल्मी लाइफ के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी काफी बातें कीं। काजोल ने यहां कई ऐसे राज से पर्दा उठाया जिनके बारे में शायद ही किसी पता हो।

Written by: Swati Pandey
Updated : August 25, 2018 23:22 IST
Kajol
Kajol

नई दिल्ली: बॉलीवुड की एवरग्रीन अदाकारा काजोल फिल्म इंडस्ट्री में एक लंबा सफर तय कर चुकी हैं। उन्होंने इस दौरान कई बेहतरीन किरदारों को बखूबी पर्दे पर उतारा है। काजोल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘हेलीकॉप्टर ईला’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रही हैं। वह काजोल इंडिया टीवी के खास शो ‘आप की अदालत’ में पहुंची हैं। इस दौरान उन्होंने इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा से अपनी फिल्मी लाइफ के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी काफी बातें कीं। काजोल ने यहां कई ऐसे राज से पर्दा उठाया जिनके बारे में शायद ही किसी पता हो।

‘हेलीकॉप्टर ईला’ में काजोल सिंगल मदर के रोल में नजर आएंगी। फिल्म में उनके बेटे का किरदार रिद्धी सेन निभा रहे हैं। फिल्म में काजोल हमेशा अपने बेटे पर निगरानी रखती हैं। फिल्म अक्टूबर में रिलीज होगी। पहले यह फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा कर 12 अक्टूबर कर दी गई है।

23:03: मैं ज्यादा सोशल नहीं हूं। फिल्म इंडस्ट्री में मेरा कोई दोस्त नहीं है, लेकिन मैं बहुतों को पसंद करती हूं। विद्या बालन बहुत अच्छी हैं। आलिया संग ज्यादा बातचीत नहीॆ है।

23:01: मुझे खाना बनाना नहीं आता।

22:59: अजय के साथ मेरी शादी में सिर्फ 6-7 लोग मेरी तरफ से और 6-7 अजय की तरफ से आए थे। जिसमें डेकोरेटर भी शामिल था। मेरे 2-3 दोस्त आए हुए थे। उस समय मेरी शर्त थी कि हम दो महीने के हनीमून पर जाएंगे। हम ऑस्ट्रेलिया, लास वेगास और दूसरी जगह होते हुए 40 दिन बाद जब ग्रीस पहुंचे तब अजय थक चुके थे। अजय ने मुझसे कहा कि मुझे बुखार है चलो घर चलते हैं और इस तरह हम मुंबई लौट आए।

22.57: अजय संग हाय, हैलो से शुरू हुआ, हाथ मिलाया बातें करने लगे। मुझे लगा इन्टेलिजेंट है, इसके बाद हम दोस्त बन गए। आपने अजय के इंटरव्यू देखे होंगे, उनका बोलने का तरीका बिल्कुल बाबाजी जैसा है। मानो कोई माइंड ब्लोइंग जवाब देंगे.

22:56: पहली बार जब मैंने अजय को देखा तो वह बहुत खड़ूस नजर आ रहे थे। वह एक कोने में बैठकर कॉफी पी रहा था और किसी से बात नहीं कर रहा था।

22:56: जब निसा सिंगापुर से मैसेज कर कहती है मैं आपको मिस कर रही हूं तो मेरे आंखों में आंसू आ जाते हैं।

22:54: कभी खूबसूरती के बारे में नहीं सोचा। मुझे हमेशा लगता था कि मैं बहुत कूल और बुद्धिमान हूं।

22: 47: करण जौहर के लिए काजोल ने कहा- 'दोस्तों में लड़ाई होती रहती है। जो सच्चे दोस्त होते हैं, वह लड़ाई के बाद भी रिश्ता बना कर रखते हैं। अब सब ठीक है।'

22: 46: एक्टर के लिए हंसाना बहुत मुश्किल काम होता है। मैंने उधार की जिंदगी में बहुत ज्यादा काम किया था। बहुत रोना था, लंबे-लंबे डायलॉग्स पढ़ने थे, लेकिन अब फिल्म देखती हूं तो लगता है कि हां मैंने काम किया था।

22: 43: पहले शूटिंग करना मुश्किल था, सुविधाएं नहीं थी। वैनिटी वैन नहीं होते थे, कूलर नहीं थे। सिर्फ एक पंखा होता था। कपड़े बदलने के लिए जगह नहीं होती थी। मैंने कम फिल्में की है इसलिए मुझमें फिल्में करने का उत्साह रहता है। मुझे फोटोशूट करवाना पसंद नहीं।

Kajol

Kajol

22: 40:' गदर' मुझे मेरी टाइप की फिल्म नहीं लगी थी और 'दिल से' से डेट मैच नहीं हुए थे। 'मोहब्बतें' मुझे ऑफर हुई थी या नहीं मुझे नहीं याद। '3 इडियट्स' में मुझे माधवन का रोल करना था, जो मुझे नहीं मिला। 'दिल तो पागल है' में मुझे मेरा रोल छोटा लगा था इसलिए मना कर दिया था।

22: 39: हां, मैं आलसी हूं, काम कम करती हूं, लेकिन यह भी बताना चाहती हूं कि मैं सिर्फ काम के लिए आलसी है। मैं हमेशा अच्छा काम करना चाहती हूं।

22: 31: मुझे बचपन में एक्ट्रेस नहीं बनना था। इस इंडस्ट्री में काम बहुत करना पड़ता है। मैं 9-6 वाली जॉब करना चाहती थी।

22: 26: करण सिर्फ 20 साल के थे और वह थ्री-पीस सूट पहन कर डिस्को में आए, उन्हें देखकर मुझे हंसी आ गई। मैंने उनसे कहा, ‘you’re looking very funny.' लगता है उनकी मम्मी को शायद यह पता नहीं था कि वह डिस्को में जा रहे हैं।

22:23: जब मैं पहली बार शाहरुख के साथ 'बाज़ीगर' में साथ काम कर रही थी तो मुझे वह 'बहुत शांत' लगे थे। 'वो पहली जनवरी थी और सेट पर लोग न्यू ईयर ईव मना कर आए हुए थे। शाहरुख एक कोने में बैठे थे और मैं दूसरों से जोर- जोर से बातें कर रही थी। जब मैं शाहरुख के पास गई तो शाहरुख ने मुझसे कहा-  ‘Don’t you ever keep quiet?'

22: 18: आपने सोशल मीडिया में देखा होगा #HelicopterMom इसीलिए इस फिल्म का नाम है हेलीकॉप्टर ईला, जिसमें एक मॉम अपने बेटे पर लगातार निगरानी रखती है।

22: 16: बचपन में मुझे म्यूजिक का बहुत पैशन था, लेकिन निसा के जन्म के बाद खत्म हो गया था।

22: 14: मेरे पापा मेरा नाम मर्सिडीज रखना चाहते थे।

22: 13: करण जौहर शाहरुख को वहम है कि जिस फिल्म के सेट पर मैं गिरती हूं वो फिल्म हिट हो जाती है।

22: 11: दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में शाहरुख खान ने मुझे जानबूझ कर गिरा दिया था।

22:07: मैं बचपन में थोड़ी शरारती थी। बहुत मार भी पड़ती थी।

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement