नई दिल्ली: काजोल की फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। पहले यह फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह अक्टूबर में रिलीज होगी। ऐसा फिल्म के डायरेक्टर प्रदीप सरकार के अस्पताल में भर्ती होने के कारण किया गया है। दरअसल, प्रदीप सरकार डेंगू से पीड़ित हैं। इसी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
फिल्म के आधिकारिक प्रवक्ता के मुताबिक, प्रदीप डेंगू से पीड़ित हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। बयान में कहा गया, "अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद 'हेलीकॉप्टर ईला' की शूटिंग शेड्यूल को पूरा करने के लिए अमिताभ बच्चन वके साथ वाले दृश्य के लिए वह आएं। सेट पर उनकी विशेष देखभाल के लिए एक एंबुलेंस और डॉक्टर को रखा गया। शूटिंग पूरी करने के बाद इलाज जारी रखने के लिए वह फिर अस्पताल में भर्ती हो गए।"
बयान में कहा गया कि हालांकि, फिल्म के निर्माता अजय देवगन फिल्म को सितंबर में रिलीज करने के पक्ष में नहीं है। उन्होंने और फिल्म के एक अन्य निर्माता जयंतीलाल गडा (पेन इंडिया लिमिटेड) ने इसकी रिलीज की तारीख आगे बढ़ाकर 12 अक्टूबर कर दिया है।
फिल्म में काजोल एक सिंगल मां और उभरती गायिका के किरदार में हैं। इसमें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रिद्धि सेन अभिनेत्री के बेटे के किरदार में हैं।
Also Read:
'इंडियन आइडल' के एक्स कंटेस्टेंट ने सेट पर खराब बर्ताव का लगाया आरोप, मिनी माथुर ने दिया साथ
Bigg Boss 12: दलजीत कौर के एक्स हसबैंड शालीन भनोट की होगी शो में एंट्री!
संजय दत्त के 'कमली' जल्द कर सकते हैं शादी, 2 साल से है अफेयर!