नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल हाल ही में बीफ पार्टी का एक वीडियो डालकर विवादों में आ गई थीं। 30 अप्रैल को काजोल ने फेसबुक लाइव करके एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो एक रेस्टोरेंट का था, जिसमें बीफ से बनी कोई डिश थी।
इस वीडियो के बाद काजोल की काफी आलोचना हुई और उन्हें ट्विटर पर जमकर कोसा गया। इसके बाद काजोल को सामने आकर सफाई देनी पड़ी कि जो उन्होंने खाया वह गाय का नहीं भैंस का मीट था।
काजोल ने ट्वीट किया था, ‘मैं यह सफाई इसलिए दे रही हूं क्योंकि यह संवेदनशील मामला है, जिससे धार्मिक भावनाएं भी आहत हो सकती हैं, जो मेरा इरादा नहीं है।’
विवाद नहीं थमा तो काजोल ने फेसबुक से वो वीडियो ही हटा दिया।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में गोमांस पर बैन लगा हुआ है, अगर इस राज्य में कोई गाय का मांस खाता पकड़ा जाए तो उसे 5 साल की जेल और 10 हजार रुपये का जुर्माना तक हो सकता है। बैन का कई लोगों ने स्वागत किया तो कई लोग ऐसे भी हैं जो इसका विरोध कर रह हैं। काजोल के वीडियो हटाने पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि काजोल ने बीजेपी के डर से यह वीडियो फेसबुक से हटाया है क्योंकि काजोल के पति अजय देवगन ने साल 2014 में बीजेपी के लिए लोकसभा चुनावों के दौरान प्रचार किया था।
आपको बता दें, काजोल ने रविवार को अपने फेसबुक पर एक लाइव वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो में उन्होंने अपने दोस्तों से पूछा कि हम लोग जो खाने जा रहे हैं वो क्या है तो दोस्त ने कहा- बीफ। इसके बाद सोशल मीडिया पर काजोल की आलोचना होने लगी। लोगों ने काजोल को देशद्रोही तक कह दिया था।