Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अजय देवगन और करण जौहर की दुश्मनी खत्म, काजोल संग 'कॉफी विद करण' में आएंगे नजर

अजय देवगन और करण जौहर की दुश्मनी खत्म, काजोल संग 'कॉफी विद करण' में आएंगे नजर

'कॉफी विद करण 6' में काजोल और अजय देवगन नजर आएंगे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : November 15, 2018 17:08 IST
Ajay Devgn, Kajol, Karan Johar
Image Source : INSTAGRAM/KARANJOHAR Ajay Devgn, Kajol, Karan Johar

करण जौहर ने अजय देवगन और काजोल संग 'कॉफी विद करण 6' के एपिसोड की शूटिंग कर ली है। करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों संग अपनी तस्वीर शेयर की और लिखा- ''टैलेंटेड पति-पत्नी के साथ आज कॉफी।''

तस्वीर में काजोल ब्लैक आउटफिट, करण ब्लैक सूट और अजय ब्लू सूट में नजर आ रहे हैं। काजोल ने भी सेट से वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ''All Is Well.''

आपको बता दें कि करण और अजय के रिश्ते में हमेशा से दूरियां रही हैं, लेकिन 2016 में उनकी लड़ाई बहुत बढ़ गई थी। 2016 में अजय की 'शिवाय' और करण की 'ऐ दिल है मुश्किल' की बॉक्स-ऑफिस पर भिड़ंत हुई थी। उस समय अजय ने करण पर आरोप लगाया था कि करण ने पैसे देकर 'शिवाय' की आलोचना करवाई है। उस समय काजोल ने अजय को सपोर्ट किया था और लिखा था- 'आश्यर्यचकित हूं।'

इसके बाद करण और काजोल के रिश्ते में भी खटास आ गई थी। करण ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'एन अनसूटेबल बॉय' में लिखा था- ''मेरे और काजोल के बीच कोई समस्या नहीं थी। उनके पति और मेरे बीच थी। मुझे महसूस हुआ कि वो 25 साल की दोस्ती को नहीं समझेंगी, अगर वो अपने पति को सपोर्ट करना चाहती हैं।''

'कॉफी विद करण सीजन 1' के पहले एपिसोड में शाहरुख खान और काजोल साथ आए थे। उसके बाद काजोल शो में अयान मुखर्जी और रानी मुखर्जी के साथ नजर आई थीं। अजय शो में सिर्फ एक बार नजर आए हैं। 'कॉफी विद करण 6' का अभी तक चार एपिसोड ऑन एयर हो चुका है। अगले एपिसोड में सैफ अली खान और सारा अली खान नजर आएंगे।

Also Read:

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को फराह खान ने दिया शादी का अनोखा तोहफा

Box Office Collection: 300 करोड़ के लागत में बनी Thugs Of Hindostan का 150 करोड़ कमाना भी मुश्किल

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी सिर्फ भारत में ही नहीं पाकिस्तान में भी कर रही है ट्रेंड

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement