Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. काजोल ने किया खुलासा, 'शादी की रस्में जल्दी कराने के लिए पंडित को अजय देवगन ने रिश्वत देने की कोशिश की थी'

काजोल ने किया खुलासा, 'शादी की रस्में जल्दी कराने के लिए पंडित को अजय देवगन ने रिश्वत देने की कोशिश की थी'

अजय देवगन और काजोल की फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज हो रही है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 08, 2020 22:22 IST
Kajol with Ajay Devgn
Image Source : INSTAGRAM अजय देवगन और काजोल

मुंबई: अजय देवगन की 100वीं फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में वे लंबे समय बाद अपनी पत्नी और एक्ट्रेस काजोल संग नज़र आएंगे। दोनों स्टार्स इन दिनों प्रमोशन में बिजी हैं। इस बीच काजोल ने सोशल मीडिया पर बताया कि पहली मुलाकात में उन्हें अजय पसंद नहीं आए थे, लेकिन धीरे-धीरे उनके बीच दोस्ती हुई, जो कुछ दिनों बाद प्यार में बदल गई। काजोल ने ये भी बताया कि 'कभी खुशी कभी गम' की शूटिंग के दौरान वो प्रेग्नेंट थीं। एक तरफ सभी फिल्म की सफलता से खुश थे, लेकिन वे बुरी स्थिति से गुज़र रही थीं।

काजोल ने इंस्टाग्राम पर अजय देवगन संग फोटो शेयर करते हुए एक लंबा पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, 'हम 25 साल पहले 'हलचल' के सेट पर मिले थे। मैं शॉट के लिए तैयार हुई और पूछा, 'मेरा हीरो कहां है? किसी ने कोने में बैठे शख्स की तरफ इशारा किया। उससे मिलने से 10 मिनट पहले ही, मैं उसके बारे में गॉसिप कर रही थी। फिर हम सेट पर बात करने लगे और दोस्त बन गए।'  

वॉशिंग पाउडर का विज्ञापन कर विवादों में घिरे अक्षय कुमार, मराठा योद्धा के अपमान का लगा आरोप

काजोल ने आगे लिखा, 'मैं उस समय किसी और को डेट कर रही थी और वो भी किसी को डेट कर रहा था। मैंने उस दौरान अपने ब्वॉयफ्रेंड के बारे में उससे शिकायत भी की। जल्द ही हम दोनों का अपने-अपने खास शख्स से ब्रेकअप हो गया। हम दोनों में से किसी ने एक-दूसरे को प्रपोज नहीं किया था, लेकिन ये साफ जाहिर था कि हम साथ रहने वाले हैं। हम दोनों के समझने से पहले ही ये रिश्ता कहीं आगे बढ़ चुका था। हम साथ में डिनर करते थे। लॉन्ग ड्राइव पर जाते थे। वो जुहू में रहता था और मैं साउत बॉम्बे में। इसलिए हमारे रिलेशनशिप का आधा समय कार में ही बीत गया। मेरे दोस्तों ने मुझे आगाह भी किया था कि उसकी काफी प्रतिष्ठा है, लेकिन मैं इतना जानती वो मेरे साथ कुछ अलग था।'

45 साल की एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'हमने 4 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर शादी करने का फैसला किया। उसके घरवाले तैयार थे, लेकिन मेरे पिता ने मुझसे 4 दिन तक बात नहीं की थी। वो चाहते थे कि मैं करियर पर फोकस करूं, लेकिन मैं अपने फैसले पर दृढ़ थी। फिर से, कोई प्रपोजल नहीं था, लेकिन हमें पता था कि हम अपनी जिंदगी साथ बिताने वाले हैं। हमने घर पर शादी की और मीडिया को गलत जगह का एड्रेस दिया। हम चाहते थे कि वो सिर्फ हमारा दिन हो। पंजाबी और मराठी रीति-रिवाज से शादी की। मुझे याद है, जब फेरे के दौरान अजय ने पंडित जी को रस्में जल्दी पूरी करवाने के लिए रिश्वत भी देने की कोशिश की थी।'

काजोल लंबा हनीमून मनाना चाहती थीं, लेकिन अजय की तबीयत बिगड़ने के कारण वे जल्दी लौट आए थे। एक्ट्रेस ने लिखा, 'मैं लंबा हनीमून चाहती थी। हमने सिडनी, हवाई और लॉस एंजेल्स घूमा, लेकिन 5 हफ्तों में अजय की तबीयत खराब हो गई। उसने मुझे कहा, 'बेबी घर के लिए अगली फ्लाइट बुक कर दो।' हमें मिस्र भी जाना था, लेकिन हमने प्लान छोटा कर दिया था।'

बच्चों और परिवार को लेकर काजोल ने लिखा, 'कुछ समय बाद हमने बच्चों की प्लानिंग की। मैं 'कभी खुशी कभी गम' की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट थी, लेकिन मेरा गर्भपात हो गया। फिल्म रिलीज होकर सफलता का स्वाद चख रही थी, लेकिन मैं खुश नहीं थी, क्योंकि मैं हॉस्पिटल में थी। इसके बाद मेरा फिर से दूसरा गर्भपात हुआ। हालांकि, न्यासा और युग ने आकर हमारा परिवार पूरा कर दिया।'

काजोल ने आगे लिखा, 'हम बहुत चीजों से गुज़र चुके हैं। हमने अपनी खुद की कंपनी बनाई है। अजय की 100वीं फिल्म है और हर दिन हम कुछ नया निर्माण कर रहे हैं। उसके साथ जिंदगी संतुष्टिपूर्ण है। हम बहुत ज्यादा रोमांटिक या और कुछ भी नहीं हैं। हम एक-दूसरे की परवाह करते हैं। अगर मैं मूर्खतापूर्ण बातें सोच रही हूं तो ये मेरे मुंह से बिना फिल्टर के निकली हुईं बातें हैं। जैसे अभी मैं सोच रही हूं कि वो मुझे बची हुई मिस्र की ट्रिप पर ले जाएगा।'

बता दें कि अजय देवगन और काजोल की फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज हो रही है। इसी दिन दीपिका पादुकोण की मूवी 'छपाक' भी रिलीज होगी। ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिलेगा। 

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement