Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बीमार बच्ची ने हाथ जोड़कर कहा आज छोड़ दो, नहीं माना वहशी पिता: कैलाश सत्यार्थी

बीमार बच्ची ने हाथ जोड़कर कहा आज छोड़ दो, नहीं माना वहशी पिता: कैलाश सत्यार्थी

हाल ही में सोनी चैनल पर प्रसारित हुआ 'कौन बनेगा करोड़पति' का ग्रैंड फिनाले बेहद शानदार था। इसने न केवल दर्शकों को बल्कि शो के शो महानायक अमिताभ बच्चन को भी झकझोर कर रख दिया है

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 07, 2017 18:26 IST
kailash satyarthi
kailash satyarthi

मुंबई: हाल ही में सोनी चैनल पर प्रसारित हुआ 'कौन बनेगा करोड़पति' का ग्रैंड फिनाले बेहद शानदार था। इसने न केवल दर्शकों को बल्कि शो के शो महानायक अमिताभ बच्चन को भी झकझोर कर रख दिया है। दरअसल सोमवार को प्रसारित हुए इस एपिसोड में नोबेल पुरस्कार जीतने वाले सोशल एक्टिविस्ट कैलाश सत्यार्थी और पत्नी हॉट सीट पर बैठे हुए दिखे। कैलाश सत्यार्थी बाल अधि‍कारों और बाल-श्रम के विरुद्ध लगातार कैंपेन चला रहे हैं। इससे पहले वह खेल की शुरुआत करते बिग बी ने उनसे उनके काम से जुड़े और अब तक इस दौरान हुए किस्सों के बारे में कई सवाल करने शुरु कर दिए।

लेकिन यह कैलाश सत्यार्थी ने बच्चों बारे में जो बाते बताई उसे सुनने के बाद सभी दंग रह गए। उन्होंने बताया कि सर्कस में काम करने वाले 13 से 14 साल के बच्चों के साथ शोषण हो रहा है। उन्होंने बताया कि उन्होंने इन बच्चों को जब जब सर्कस मालिकों से छुड़वाने की कोशिश की तो वह उन्होंने उन पर ही हमला कर दिया।

इतना ही नहीं सत्यार्थी ने एक ऐसा वाकया सुनाया जो दिल दहला देने वाला था। उन्होंने बताया कि कैसे एक बच्ची का अपने ही घर में उसका बाप रेप करता था। एक बार जब बच्ची बीमार थी वह दर्द में कराहती हुई अपने पिता से हाथ जोड़कर कहती रही आज छोड़ दो लेकिन उसके पिता ने उसे नहीं छोड़ा और उसका रेप किया।

आपको बता दें कि कैलाश सत्यार्थी ने केबीसी-9 शो में एक करोड़ का पड़ाव खेलने से पहले ही गेम छोड़ने का फैसला लिया। सत्यार्थी इस शो में 50 लाख की धनराशि जीतने में सफल रहे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement