Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. चेतन भगत के बाद कैलाश खेर और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट जुल्फी सईद पर महिला पत्रकार ने लगाया यौन शोषण का आरोप

चेतन भगत के बाद कैलाश खेर और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट जुल्फी सईद पर महिला पत्रकार ने लगाया यौन शोषण का आरोप

दो महिला पत्रकारों के लेखक चेतन भगत पर यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद एक और महिला पत्रकार ने सिंगर कैलाश खेर और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट जुल्फी सईद पर उनके साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : October 07, 2018 17:24 IST
Zulfi Syed, Kailash Kher
Image Source : INSTAGRAM Zulfi Syed, Kailash Kher

नई दिल्ली: तनुश्री दत्ता का नाना पाटेकर यौन शोषण का आरोप लगाने का बाद लगता है भारत में #Metoo मूवमेंट ने तेजी पकड़ ली है। एक बाद एक कई महिलाएं खुलकर अपना साथ हुई घटनाओं का जिक्र कर रही हैं। दो महिला पत्रकारों के लेखक चेतन भगत पर यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद एक और महिला पत्रकार ने सिंगर कैलाश खेर और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट जुल्फी सईद पर उनके साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।

पत्रकार नताशा हेमरजानी ने ट्वीट किया- ''मेरा #Metoo सिंगर कैलाश खेर और मॉडल जुल्फी सईद है, जब मैं 2006 में हिंदुस्तान टाइम्स की यंग वुमेन फोटोग्राफर नियुक्त हुई थी। मुझे मेरी सहकर्मी महिला पत्रकार के साथ कैलाश खेर के घर उनके इंटरव्यू के लिए उनकी तस्वीरें खींचने के लिए भेजा गया था। इंटरव्यू के दौरान वह हमारे बीच बैठ गए। वह हमारी जांघ पर लगातार अपना हाथ रख रहे थे।''

''हम गुस्से में थे और जल्दी वहां से निकल गए। मैंने सहकर्मी से कहा कि हमें यह अखबार में छापना चाहिए, लेकिन उन्होंने कहा कि अखबार कभी यह खबर नहीं छापेगा।''

''मैंने अपने कई दोस्तों और सहकर्मियों से कैलाश खेर की हरकत के बारे में बताया, लेकिन ज्यादातर लोगों ने कहा- आप महिला हैं, आपको अपनी सुरक्षा खुद करनी होगी।''

''एक और घटना जुल्फी सईद के साथ हुई। कुछ प्रेस फोटोग्राफर्स, पत्रकारों, मॉडल्स को पीआर एक्सरसाइज के तहत क्रूज पर बुलाया गया था। मैं एक महिला सहकर्मी के साथ वहां शूट करने गई थी।''

''उस दौरान मेरी और जुल्फी की अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी। मैंने जुल्फी के कमरे में अपना फोन चार्ज करने के लिए लगाया था। डिनर और थोड़े डांस के बाद मेरी सहकर्मी और दूसरे मॉडल्स वहां से चले गए। मैं शिप डेक पर जुल्फी के साथ अकेले थी। उन्होंने मुझे किस किया, मैंने उन्हें किस किया। इसके बाद मैं इसे आगे नहीं बढ़ाना चाहती थी इसलिए मैंने उनसे कहा कि मैं सोने जा रही हूं। मुझे याद आया कि मेरा फोन उनके कमरे में चार्ज हो रहा है। मैंने उनसे इस बारे में कहा तो वह मेरे साथ अपने कमरे में जाने लगे।''

''मैं कमरे में जाकर अपना फोन लेने गई, तभी जुल्फी ने दरवाजा बंद कर दिया। मैंने उनसे पूछा कि आपने दरवाजा बंद क्यों किया तो उन्होंने कहा कि हम दोनों को पता है कि मैं कहीं नहीं जा रही थी और मैं कमरे में सिर्फ अपना फोन लेने नहीं आई हूं। मैंने कहा कि मैं सिर्फ अपना फोन लेने ही आई हूं। इसके बाद वह मेरे साथ जबरदस्ती करने लगे। इसके बाद मैं किसी तरह वहां से भागने में कामयाब हुई।''

Also Read:

चेतन भगत पर दो महिला पत्रकारों ने लगाया यौन शोषण का आरोप, वायरल हुआ स्क्रीनशॉट

तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement