मुंबई: सलमान खान के अभिनय से सजी 2012 में आई फिल्म 'एक था टाइगर' का सीक्वल 'टाइगर जिंदा है' पिछले काफी वक्त से चर्चा में बना हुआ है। इस बार फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं, जबकि पिछली फिल्म कबीर खान के निर्देशन में बनी थी। इसे लेकर फिल्मकार कबीर खान ने खुशी जाहिर की है। किरोड़ीमल कॉलेज के ऑडिटोरियम के निर्माण के लिए धन एकत्रित करने के लिए बुधवार को कॉलेज के पूर्व छात्रों की एक बैठक का आयोजन किया गया था। इसमें महानायक अमिताभ बच्चन के साथ कबीर खान भी शामिल हुए थे।
इसे भी पढ़े:-
- अमिताभ बच्चन ने दिए दिल्ली के किरोड़ी मल कॉलेज को 51 लाख रुपए
- VIDEO: मशहूर अदाकारा श्रुति उल्फत हुईं गिरफ्तार, जानिए क्या है वजह
- VIDEO: पापा शाहरुख को टक्कर देने के लिए बिल्कुल तैयार हैं सुहाना
कबीर ने कहा, "इस फिल्म की शुरुआत मैंने की थी और अली अब इसका सीक्वल बना रहे हैं। मैं उनके लिए बेहद खुश हूं। वह मेरे सहायक निर्देशक थे और मेरे एक अच्छे दोस्त भी हैं।" कबीर ने कहा कि यश राज फिल्म्स के पास इस फिल्म के सीक्वल के निर्माण का अधिकार है और इसीलिए, अली सलमान खान अभिनीत फिल्म 'एक था टाइगर' फिल्म के सीक्वल का निर्देशन कर रहे हैं। इसमें मुख्य किरदार और कुछ चीजें एक समान ही रहेंगी।
सीक्वल के निर्माण के लिए किसी प्रकार का सुझाव देने पर कबीर ने कहा, "मैंने नहीं दिए। जो किरदार पहली फिल्म में थे, वे इस फिल्म में भी होंगे। केवल, कहानी बदल जाएगी और इसे अली बना रहे हैं।"
'टाइगर जिंदा है' फिल्म की शूटिंग मोरक्को में हो रही है और यह 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कबीर खान ने हाल ही में सलमान के साथ फिल्म 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग पूरी की है।