मुंबई: फिल्मकार एस.एस. राजामौली हालिया रिलीज फिल्म बाहुबली दुनियाभर में खूब वाहवाही लूट रही है। फिल्म के निर्देशक के साथ-साथ इसके कलाकारों को भी काफी सराहा जा रहा है। इसे न सिर्फ दर्शकों में बल्कि फिल्मी हस्तियों से भी प्रशंसा हासिल हो रही है। अब फिल्मकार कबीर खान का कहना है कि इस बात से खुश हैं कि 'बाहुबली' सफलता हासिल कर रही है। उनका कहना है कि इसे क्षेत्रीय फिल्म के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।
कबीर ने गुरुवार को सलमान खान के अभिमय से सजी आगामी फिल्म 'ट्यूबलाइट' का टीजर जारी करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, "जब भी कोई फिल्म अच्छा करती है तो मुझे बहुत अच्छा लगता है। हमें 'बाहुबली' क्षेत्रीय फिल्म के रूप में नहीं देखनी चाहिए। यह 'बाहुबली' की जीत है। टीम ने सफलता से दक्षिण और उत्तर को जोड़ दिया है और इसके लिए एस.एस. राजामौली को सलाम। मुझे लगता है कि यह एक शानदार प्रयास है।"
पिछले सप्ताह जारी हुई 'बाहुबली-2: द कॉनक्लूजन' ने बॉक्स-ऑफिस पर तूफान मचा रखा है। फिल्म अखिल भारतीय बन गई है, खासतौर से जब यह चार भाषाओं में जारी हुई। इस बीच, कबीर ने गुरुवार को 'ट्यूबलाइट' का टीजर जारी किया और सलमान खान के प्रशंसकों को उनकी कुछ झलकियां दिखाई। उन्होंने कहा कि फिल्म में सलमान अलग और चुनौतीपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, फिल्म की कहानी हॉलीवुड फिल्म 'लिटल बॉय' पर आधारित है। अभिनेता के भाई सोहेल भी पोस्टर में सलमान के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं निर्देशक ने कहा कि फिल्म में वह महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। 'ट्यूबलाइट' दुनियाभर में 23 जून को रिलीज होगी।