Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘Kaabil’ Movie Review: बेहतरीन एक्शन, रोमांस और इमोशन से भरपूर है ऋतिक-यामी की फिल्म

‘Kaabil’ Movie Review: बेहतरीन एक्शन, रोमांस और इमोशन से भरपूर है ऋतिक-यामी की फिल्म

'Kaabil' Movie Review: ऋतिक रोशन के अभिनय से सजी फिल्म 'काबिल' 25 जनवरी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म देखने जा रहे हैं तो पहले पढ़े ये रिव्यू।

India TV Entertainment Desk
Updated : January 25, 2017 17:24 IST
kaabil
kaabil

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन के अभिनय से सजी फिल्म 'काबिल' 25 जनवरी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। शाहरुख खान की 'रईस' के साथ रिलीज हुई है। दोनों ही फिल्मों की टक्कर को लेकर पिछले लंबे वक्त से चर्चा बनी हुई थी। 'काबिल' का ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों में इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुकता और ज्यादा बढ़ गई थी। फिल्म में ऋतिक के अलावा यामी गौतम और रोनित रॉय भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़े:-

कहानी:-

'काबिल' की कहानी है रोहन (ऋतिक रोशन) और सुप्रिया (यामी गौतम) की, जो नेत्रहीन हैं। लेकिन अपनी इसके बावजूद भी दोनों आम लोगों की तरह ही जिंदगी बिताने का सपना देखते हैं। रोहन और सुप्रिया अपनी पहली मुलाकात से एक दूसरे को पसंद करने लगते हैं और जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंध जाते हैं। ये दोनों दुनिया को नहीं देख सकते, लेकिन इनका प्यार ही इनकी सबसे बड़ी ताकत है, जो इन दोनों की अधूरी जिंदगी को पूरा करता है। लेकिन तभी इनकी इस खुशहाल जिंदगी में एक ऐसा भुचाल आता है जो सब कुछ तहस-नहस कर देता है। रोहन और सुप्रिया की जिंदगी ने तुफान तब आता है जब इसमें अमित शेल्लार (रोहित रॉय) की एंट्री होती है, जो एक शहर के एक बड़े नेता माधवराव शेल्लार (रोनित रॉय) का छोटा भाई है। अमित, सुप्रिया के अंधे होने का फायदा उठाकर उसके साथ रेप करता है। लेकिन बड़े नेता का भाई होने की वजह से पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाती। इसके बाद रोहन और सुप्रिया कानून के झेमेलों में फंस जाते हैं। माधवराव और अमित से परेशान रोहन इनसे बदला लेने के बारे में सोचता है। अब अंधा होने का बावजूद भा रोहन कैसे इतने खतरनाक लोगों का सामना करता है यह देखना वाकई दिलचस्प है। वह कैसे अपने और अपनी पत्नी के साथ हुए अन्याय का बदला लेगा यह देखने के लिए आपको सिनेमाघरों का रुख करना होगा।

निर्देशन:-

संजय गुप्ता ने जिस ढंग से फिल्म का निर्देशन किया है वह वाकई काबिल-ए-तारिफ है। फिल्म देखते हुए आपको ऐसा महसूस नहीं होगा कि यह असलियत नहीं है। फिल्म के लोकेशन्स और बैकग्राउंड की बात करें तो यह भा काफी जबरदस्त है। फिल्म आपको अंत तक बांधे रखने में कामयाब होती है।

अभिनय:-

इस फिल्म में ऋतिक ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया है कि वह भी किसी से कम नहीं है। उन्होंने एक नेत्रहीन शख्स का किरदार बखूबी निभाया है। यामी भी अपनी भूमिका के साथ पूरी तरह इंसाफ करती हुई नजर आई हैं। दोनों के बीच इतनी शानदार कैमेस्ट्री नजर आ रही है कि फिल्म देखते हुए आपको इन दोनों से प्यार होने लगेगा। वहीं दूसरी तरफ रोहित रॉय और रोनित रॉय ने भी नेगेटिव किरदारों को शानदार तरीके से पर्दे पर उतारा है।

क्यों देखें:-

अगर आप ऋतिक के फैन नहीं हैं और अच्छी फिल्में देखने के शौकीन हैं तो इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों तक जा सकते हैं। फिल्म देखते हुए आप कहीं भी बोर नहीं होंगे। यह अंत तक आपको बांधे रखेगी। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement