Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जस्टिन बीबर की दीवानी 12 साल की बच्ची ने कर डाला ये कारनामा

जस्टिन बीबर की दीवानी 12 साल की बच्ची ने कर डाला ये कारनामा

जस्टिन बीबर के लिए भारतीय फैंस में दीवानगी का सबूत तो बुधवार को मुंबई के डी वाय स्टेडियम में ही मिल गए। लेकिन ये कॉन्सर्ट देखने पहुंचे 45,000 फैंस के बीच एक 12 साल की प्रशंसक अक्षिता राजपाल ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। दरअसल...

India TV Entertainment Desk
Updated on: May 11, 2017 16:15 IST
justin- India TV Hindi
justin

मुंबई: अंतरराष्ट्रीय पॉप स्टार जस्टिन बीबर के लिए भारतीय फैंस में दीवानगी का सबूत तो बुधवार को मुंबई के डी वाय स्टेडियम में ही मिल गए। भारत में आयोजित किए गए उनके इस पहले कॉन्सर्ट को देखने के लिए देश के कोने कोने से लोग मुंबई पहुंचे थे। लेकिन ये कॉन्सर्ट देखने पहुंचे 45,000 फैंस के बीच एक 12 साल की प्रशंसक अक्षिता राजपाल ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। दरअसल 12 वर्षीय अक्षिता राजपाल पॉप स्टार की देश में पहली प्रस्तुति के लिए अकेले ही नई दिल्ली से मुंबई चली आईं। बीबर का कॉन्सर्ट बुधवार शाम को नवी मुंबई के डी. वाई. पाटिल स्टेडियम में हुआ।

परिवार के एक सदस्य ने बताया कि अक्षिता राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में आठवीं कक्षा की छात्रा हैं और मुंबई में बीबर के कॉन्सर्ट को लेकर पिछले महीने से ही उनकी नींद उड़ी हुई थी। अक्षिता के माता-पिता ने नवी मुंबई के डी. वाई. पाटील स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के लिए 3 प्लेटिनम टिकट खरीदे थे, लेकिन मंगलवार को अंतिम समय में उन्हें अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। इसके बाद अक्षिता बीबर के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अकेले मुंबई चली आईं और कार्यक्रम के 2 टिकट अपने एक परिवारिक मित्र दंपति को सौंप दिए। अक्षिता के करीबी रिश्तेदार सुमित कौशिक ने बताया कि उसने बीबर के जीवन, गानों और 23 वर्षीय गायक को लेकर जो कुछ भी उसे पसंद है, उस बारे में एक बुकलेट बनाई है।

कौशिक ने बताया, "वास्तव में, वह एक प्रशिक्षित डांसर है, जो केवल बीबर के गानों पर ही नाचती है। वह पढ़ाई के साथ-साथ संगीत, मार्सल आर्ट्स, मॉडलिंग और अभिनय में भी विशिष्ट है।" कौशिक ने कहा कि अक्षिता ने हाल में आई फिल्म 'फिलौरी' में एक छोटी सी भूमिका निभाई थी। साथ ही उसने एसबीआई जेनरल इंश्योरेंस कोडक, बिरला सनलाईफ, फोर्टिस जैसे ब्रांड के लिए भी मॉडलिंग की है। 'बाहुबली 2' की सफलता के बाद अब 500 करोड़ रुपए की लागत में बनेगी 3D 'रामायण'

2 साल पहले उसने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की, जिसमें बच्चों के मनोरंजन और गेम से जुड़े लाइव व रिकॉर्डेड वीडियो दिखाए जाते हैं। उनके पिता अजय राजपाल का लाजपत नगर में फैशन रिटेल स्टोर है और मां भावना एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। गौरतलब है कि बीबर के इस कॉन्सर्ट को देखने के लिए आलिया भट्ट, मलाइका अरोड़, अरबाज खान, अर्पिता खान, आयुष शर्मा, सोनाली बेंद्रे और अर्जुन राजपाल जैसी हस्तियां भी पहुंची थीं। 'बाहुबली' के प्रभास 6000 लड़कियों का तोड़ इस बॉलीवुड बाला पर हुए फिदा

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement