Tuesday, December 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Junglee Teaser: विद्युत जामवाल की एक्शन-एडवेंचर फिल्म देखकर आएगी टारज़न की याद, ट्रेलर जल्द होगा रिलीज़

Junglee Teaser: विद्युत जामवाल की एक्शन-एडवेंचर फिल्म देखकर आएगी टारज़न की याद, ट्रेलर जल्द होगा रिलीज़

Junglee teaser: 'कमांडो' फेम विद्युत जामवाल जल्द लोगों के सामने एक्शन-एडवेंचर फिल्म 'जंगली' लेकर आ रहे हैं। फिल्म का पोस्टर रिलीज़ करने के कई महीनों बाद फिल्म के मेकर्स ने आखिरकार इसका टीज़र रिलीज़ कर दिया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 28, 2019 11:09 IST
Junglee Teaser
Image Source : TWITTER Junglee Teaser

Junglee teaser:  'कमांडो' फेम विद्युत जामवाल जल्द लोगों के सामने एक्शन-एडवेंचर फिल्म 'जंगली' लेकर आ रहे हैं। फिल्म का पोस्टर रिलीज़ करने के कई महीनों बाद फिल्म के मेकर्स ने आखिरकार इसका टीज़र रिलीज़ कर दिया। फिल्म में इंसान और हाथी के बीच के रिश्ते को दिखाया गया है। फिल्म को चक रसेल ने डायरेक्टर किया है, जो हॉलीवुड फिल्मों The Mask, Eraserand The Scorpion King के लिए जाने जाते हैं।

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने टीज़र रिलीज़ करते हुए लिखा- ''6 मार्च, 2019 को ट्रेलर आएंगा। एक्शन सीक्वेंस विद्युत जामवाल ने ही डिजाइन किया है। 5 अप्रैल 2019 को फिल्म रिलीज़ होगी।''

टीज़र में विद्युत अपनी बॉडी और एक्शन सीक्वेंस से सबको इम्प्रेस करते हैं। उन्हें देखकर आपको टारज़न की याद ज़रूर आ जाएगी। फिल्म का ट्रेलर 6 मार्च को आएगा।

यहां देखें टीज़र...

विद्युत के बारे में बात करते हुए रसेल ने एक इंटरव्यू में कहा था- ''विद्युत दुनियाभर में एक्शन स्टार के तौर पर उभर रहे हैं। वो सिनेमेटिक चार्म और किलर मूव्स का कॉम्बिनेशन हैं। इस फिल्म के बाद उन्हें कोई रोक नहीं पाएगा।''

इस पर विद्युत ने कहा था- ''रसेल के साथ जंगली में काम करना सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने मुझे मेरा अब तक का सबसे अच्छा परफॉर्मेंस देने के लिए प्रेरित किया।''

फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज़ होगी।

Also Read:

प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और इशिता कुमार की रोका सेरमनी की Inside तस्वीरें और वीडियो

आकाश अंबानी-श्लोका मेहता के संगीत से नव्या नवेली नंदा का लुक वायरल, देखें तस्वीर

बॉलीवुड सिलेब्स ने ट्वीट कर IAF पायलट अभिनंदन के भारत लौटने की कामना की

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement