Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Junglee Box Office Collection Day 3: विद्युत जामवाल की फिल्म ने 3 दिन में कमाए 13.85 करोड़ रुपये

Junglee Box Office Collection Day 3: विद्युत जामवाल की फिल्म ने 3 दिन में कमाए 13.85 करोड़ रुपये

विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) की 'जंगली' को क्रिटिक्स के मिले-जुले रिस्पॉन्सम मिले हैं। बॉक्स-ऑफिस पर भी फिल्म औसत कमाई ही कर रही है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : April 01, 2019 16:43 IST
Junglee Box Office Collection Day 3
Image Source : INSTAGRAM Junglee Box Office Collection Day 3

 

विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) की 'जंगली' को क्रिटिक्स के मिले-जुले रिस्पॉन्सम मिले हैं। बॉक्स-ऑफिस पर भी फिल्म औसत कमाई ही कर रही है। 29 मार्च को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने पहले दिन 3.35 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 4.45 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 6.05 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इस तरह फिल्म ने तीन दिनों में 13.85 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म को चक रसेल ने डायरेक्ट किया है, जो The Mask, The Scorpion King और I Am Wrath जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। 'जंगली' एक्शन-एडवेंचर फिल्म है। 'जंगली' के साथ सलमान खान प्रोडक्शन की फिल्म 'नोटबुक' भी रिलीज़ हुई है, जिसमें प्रनूतन और ज़हीर इकबाल हैं।

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के कलेक्शन की जानकारी दी।

फिल्म में विद्युत के अलावा आशा भट्ट, अतुल कुलकर्णी, मकरंद देशपांडे, अक्षय ओबरॉय और पूजा सावंत भी हैं।

Junglee Movie Review:

जानवर मासूम होते हैं अगर आप उनसे अच्छा व्यवहार करते हैं तो वह भी आपसे प्यार करते हैं। मगर अपने फायदे के लिए जानवरों को मारना ठीक नहीं होता है। जानवरों की त्वचा या उनके शरीर के कुछ अंगों की आज भी तस्करी होती है। विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) की फिल्म जंगली (Junglee) भी आपको जंगल में ले जाती है। जहां हाथी के दांत की तस्करी के लिए उन्हें मार दिया जाता है। फिल्म को हॉलीवुड के डायरेक्टर चक रसेल ने डायरेक्ट किया है। चक द मास्क', 'इरेज़र' और 'द स्कोर्पियन किंग' के लिए जाने जाते हैं। फिल्म में विद्युत के साथ पूजा सावंत, आशा भट, अतुल कुलकर्णी और अक्षय ओबेरॉय अहम भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। फिल्म में जानवर और इंसान की दोस्ती के साथ ही हाथी के दांत की तस्करी के मुद्दे पर लोगों का ध्यान खींचा गया है। (यहां पढ़ें पूरा रिव्यू)

Also Read:

निक जोनस ने साइन लैंग्वेज में सबके सामने प्रियंका चोपड़ा को कहा I Love You

आकाश अंबानी की शादी में मौनी रॉय ने की ये शर्मनाक हरकत, सिक्योरिटी गार्ड ने रंगे हाथ पकड़ा

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement