जूही परमार सीरियल 'तंत्र' में मां की भूमिका में नजर आएंगी। इस रोल के बारे में बात करते हुए जूही ने कहा कि वह उम्र देखकर भूमिकाएं नहीं चुनतीं और पर्दे पर मां की भूमिका निभाने से उन्हें कोई ऐतराज नहीं है।
जूही ने कहा, "मैं दो दशकों से इंडस्ट्री का हिस्सा रही हूं और मेरा सौभाग्य है कि मुझे अब भी टेलीविजन पर मुख्य किरदार और अच्छे काम मिल रहे हैं। जिस तरह के किरदार में चुनती हूं, वो शो की कहानी पर निर्भर होते हैं, मेरे लिए उम्र मायने नहीं रखती।"
उन्होंने कहा, "चूंकि मैं असली जिंदगी में मां हूं, किरदार की उम्र से शिकायत होने के बजाय मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे अलग-अलग तरह के किरदार मिल रहे हैं। यहां तक कि आजकल कम उम्र की अभिनेत्री करियर की शुरुआत में ही मां की भूमिका निभा रही हैं।"
वह अपने दर्शकों को अपने काम के माध्यम से 'विविधता' देना चाहती हैं। 'तंत्र' अगले साल से टेलिकास्ट होगा।
आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही जूही और सचिन श्रॉफ का तलाक हुआ है। जूही पिछले कुछ साल से अपनी बेटी के साथ सचिन से अलग रह रही थीं। तलाक के बाद बेटी की कस्टडी जूही को मिली है। साल 2009 में जूही और सचिन की शादी हुई थी।
जूही सीरियल 'कुमकुम' से फेमस हुई थीं। वह 'बिग बॉस 5' की विनर भी रह चुकी हैं।
(IANS इनपुट के साथ)
Also Read:
Bigg Boss 12: सृष्टि रोड हुईं घर से एलिमिनेट, कहा- दीपिका कक्कड़ से मुझे कोई प्यार नहीं मिला
हिना खान को मिली फिल्म, जल्द करेंगी बॉलीवुड में एंट्री