Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जूही परमार का पति सचिन श्रॉफ पर पलटवार, शादी के बाद हो गई थीं इस गंभीर बीमारी की शिकार

जूही परमार का पति सचिन श्रॉफ पर पलटवार, शादी के बाद हो गई थीं इस गंभीर बीमारी की शिकार

सचिन ने यह भी कहा था कि जूही उन्हें उनकी बेटी से मिलने नहीं देती। इस पर जूही ने कहा जब आपको हक था उससे मिलने का तब तो आपने उसे अकेला छोड़ दिया था। जूही ने कहा कि हमारी शादी टूटने की वजह हमारे विचार और हमारे कल्चर का मैच ना करना है। हम दोनों ने कोशिश की थी लेकिन सब कुछ ठीक नहीं हुआ।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : July 23, 2018 15:16 IST
सचिन-जूही
सचिन-जूही

नई दिल्ली: मशहूर टीवी कपल सचिन श्रॉफ और जूही परमार ने एक महीने पहले ही तलाक लिया है। अब जूही ने इस मामले में चुप्पी तोड़ी है और शादी टूटने की वजह बताते हुए पति सचिन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जूही ने इंस्टाग्राम पर एक ओपन लेटर लिखा है।

दरअसल सचिन ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका और जूही का तलाक इस वजह से हुआ था क्योंकि ये रिश्त एकतरफा था। एक्टर का कहना था कि वो जूही से बहुत प्यार करते थे लेकिन जूही ने उन्हें कभी प्यार किया ही नहीं। सचिन की ये बात जूही को काफी बुरी लगी। उन्होंने पलटवार करते हुए सवाल किया है कि उन्होंने कब और कहां ऐसा कहा है कि वह उनसे प्यार नहीं करती थीं।

जूही ने अपने खत में लिखा है- 'हमारी शादी को एक तरफा रिश्ता बताकर आपने मेरी उन तमाम कोशिशों को चकनाचूर कर दिया जो मैंने शादी बचाने के लिए की थी। आपने पब्लिकली मेरी इज्जत उछाली, जिस शख्स के साथ मैं 9 साल रही हूं, उसकी बेटी की मां बनी हूं, वो ऐसा कैसे कह सकता है कि मैंने उससे कभी प्यार नहीं किया। अपनी छवि बनाने के लिए मैंने दो दशक तक मेहनत की है। अपनी अलग पहचान बनाई लेकिन अब मुझे और मेरे माता-पिता को टॉर्चर सहना पड़ रहा है।

जूही ने यह भी खुलासा किया कि शादी के 6 महीने बाद ही वह थायरॉइड की शिकार हो गई थीं। उन्होंने बताया कि हमारे रिश्ते में तनाव था इस वजह से उन्हें ये बीमारी हुई थी। सचिन ने दावा किया था कि उन्होंने अपने फ्लैट का आधा हिस्सा अपनी बेटी के नाम किया है और उसके ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई के पैसे एकत्र किए हैं। लेकिन जूही ने इसपर भी खुलासा किया है। जूही ने कहा कि हम दोनों ने मिलकर यह पैसे एकत्र किए हैं। जो फ्लैट हमारी बेटी के नाम है वह लोन पर है और उसे चुकाने की जिम्मेदारी भी मेरी है। इसके अलावा बड़ी बात यह है कि अगर आपने अपने बच्चे के लिए कुछ किया भी है तो उसका ढिंढोरा पीटने की क्या जरूरत है।

सचिन ने यह भी कहा था कि जूही उन्हें उनकी बेटी से मिलने नहीं देती। इस पर जूही ने कहा जब आपको हक था उससे मिलने का तब तो आपने उसे अकेला छोड़ दिया था। जूही ने कहा कि हमारी शादी टूटने की वजह हमारे विचार और हमारे कल्चर का मैच ना करना है। हम दोनों ने कोशिश की थी लेकिन सब कुछ ठीक नहीं हुआ।

बता दें, साल 2009 में सचिन और जूही की शादी हुई थी।

टीवी सीरियल कुमकुम से जूही मशहूर हुई थीं। जिसके बाद वो बिग बॉस 5 में नजर आईं और विनर भी बनीं। इसके अलावा जूही 'शनि', 'जय संतोषी मां', 'चूड़ियां', 'देवी', 'विरासत' आदि में भी काम कर चुकी हैं। सचिन से अलग होने के बाद बेटी समायरा की कस्टडी जूही को मिली है।

देखिए जूही परमार का खुला खत...

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement