बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एयरपोर्ट पर हैं, वीडियो में एक्ट्रेस वहां की स्थिति फैंस संग साझा करने की कोशिश कर रही हैं। जूही कहती दिख रही हैं कि एयरपोर्ट पर ठीक से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो इसके लिे एक्स्ट्रा काउंटर लगाए जाने चाहिए। ट्वीट करते हुए जूही चावला ने लिखा है- एयरपोर्ट और सरकारी अधिकारियों से अनुरोध है कि तुरंत एयरपोर्ट पर हेल्थ क्लीयरेंस में अधिक से अधिक लोगों की तैनाती हो और काउंटर लगाए जाएं, प्लेन से उतरने के बाद सभी यात्री घंटों फंसे रहे। दयनीय, शर्मनाक स्थिति है।
जूही ने फ्लाइट से एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वो फेसमास्क के साथ फेस शील्ड लगाए दिख रही हैं जूही ने कहा है कि ऐसे तो वो कार्बन डाई ऑक्साइड से ही सफोकेटेड महसूस कर रही हैं, और इससे जो प्लास्टिक पॉल्यूशन हो रहा है उसका क्या?
इससे पहले जूही चावला तब खबरों में आई थीं जब उन्होंने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि उनके घर सब्जियों की डिलिवरी जब हुई तो सभी सब्जियां प्लास्टिक में पैक होकर आई थीं, ये देखकर जूही परेशान हो गई थीं। जूही ने तब ट्विटर पर लिखा था- कुछ इस तरह ये सब्जियां मेरे घर में डिलीवर हुई हैं, इन पढ़े लिखों लोगों ने ही धरती का सबसे ज्यादा नुकसान किया है।