Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जूही चावला ने व्हाट्सएप पर किया ट्वीट, कहा- जब हर चीज मुफ्त हो, तब आजादी होती है कीमती

जूही चावला ने व्हाट्सएप पर किया ट्वीट, कहा- जब हर चीज मुफ्त हो, तब आजादी होती है कीमती

सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्मो पर कटाक्ष करते हुए, जूही ने ट्विटर पर एक नोट साझा किया जिसमें लिखा था, "जब कुछ भी मुफ्त होता है, तो उसकी कीमत आपकी स्वतंत्रता होती है।"

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : January 18, 2021 22:50 IST
जूही चावला, juhi chawla
Image Source : TWITTER- JUHI CHAWLA जूही चावला

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला ने सोमवार को सोशल नेटवर्किं ग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप और फेसबुक का ऐसे समय पर ऐसे समय में ताना सुनाया, जब लाखों यूजर्स व्हाट्सएप को छोड़ रहे हैं और अपनी गोपनीयता बनाए रखने के लिए अन्य चैटिंग प्लेटफॉर्म का विकल्प चुन रहे हैं। सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्मो पर कटाक्ष करते हुए, जूही ने ट्विटर पर एक नोट साझा किया जिसमें लिखा था, "जब कुछ भी मुफ्त होता है, तो उसकी कीमत आपकी स्वतंत्रता होती है।"

अभिनेत्री ने नोट के साथ लिखा, "डेसमंड टूटू ने एक बार कहा था, जब मिशनरी अफ्रीका आए थे तो उनके पास बाइबल थी और हमारे पास भूमि थी। उन्होंने कहा, 'हमें प्रार्थना करने दो।' हमने अपनी आंखें बंद कर लीं, जब हमने उन्हें खोला, हमारे पास बाइबल थी और उनके पास भूमि थी।"

सैफ अली खान की वेब सीरीज 'तांडव' के विवादित सीन पर मेकर्स ने मांगी माफी, धार्मिक भावना आहत करने का आरोप

"ठीक उसी तरह, जब सोशल नेटवर्किं ग आई, तो उनके पास व्हाट्सएप और फेसबुक थे और हमारे पास स्वतंत्रता थी। उन्होंने कहा कि यह मुफ्त है। हमने अपनी आंखें बंद कर ली, जब हमने उन्हें खोला, हमारे पास व्हाट्सएप और फेसबुक थे और उनकी हमारी स्वतंत्रता थी।"

 अनन्या पांडे लेटेस्ट तस्वीर में केंडल जेनर मोड में आईं नजर

उन्होंने कहा, "जब कुछ भी मुफ्त होता है, तो आपकी स्वतंत्रता की कीमत होती है। क्या आप सहमत हैं?।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement