Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मुंबई एयरपोर्ट पर जूही चावला का खो गया डायमंड इयररिंग, ट्वीट कर लोगों से मांगी मदद

मुंबई एयरपोर्ट पर जूही चावला का खो गया डायमंड इयररिंग, ट्वीट कर लोगों से मांगी मदद

मशहूर एक्ट्रेस जूही चावला के साथ रविवार को एक ऐसी घटना घटित हो गई जिसके बाद वो लोगों से मदद मांग रही हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 14, 2020 12:05 IST
Juhi Chawla
Image Source : INSTAGRAM/JUHI CHAWLA Juhi Chawla

मशहूर एक्ट्रेस जूही चावला के साथ रविवार को एक ऐसी घटना घटित हो गई जिसके बाद वो लोगों से मदद मांग रही हैं। इस मदद के लिए उन्होंने ट्वीट भी किया है जिस पर यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं। अभिनेत्री का ये ट्वीट उनकी डायमंड इयररिंग से जुड़ा हुआ है जो मुंबई एयरपोर्ट पर खो गया है। 

जूही चावला ने डायमंड इयररिंग की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है और लोगों से मदद मांगी है कि वो उसे ढूंढने में उनकी मदद करें। इसके अलावा एक्ट्रेस ने ये भी कहा है कि वो इनाम देने को भी तैयार है। जूही ने ट्वीट किया- 'सुबह मैं मुंबई एयरपोर्ट के गेट नंबर 8 पर जा रही थी। इमीरेट्स काउंटर पर मैंने चेक इन साइन किया। सिक्योरिटी चेक हुआ लेकिन इसी बीच मेरी डायमंड इयररिंग कहीं गिर गई। कृपया इस इयररिंग को ढूंढने में मेरी मदद करें। आप पुलिस को जानकारी दे दीजिएगा। मैं आपको इसका इनाम भी दूंगी। ये मेरा मैंचिंग पीस है। इसे मैं बीते 15 साल से लगातार पहन रही हूं। कृपया इस डायमंड इयररिंग को ढूंढने में मेरी मदद करें।' 

कंगना रनौत ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात, फिल्म 'तेजस' के लिए ली परमीशन

जूही चावला का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। जूही फिल्मों से लंबे वक्त से दूर हैं लेकिन अपने फैंस से सोशल मीडिया के जरिए जुड़ी रहती हैं और कुछ ना कुछ पोस्ट करती रहती हैं। इससे पहले भी पिछले महीने जूही चावला ने एयरपोर्ट से एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो के जरिए जूही ने एयरपोर्ट की स्थिति फैंस के साथ साझा की थी। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने उस वक्त ट्वीट किया था- 'एयरपोर्ट और सरकारी अधिकारियों से अनुरोध है कि तुरंत एयरपोर्ट पर हेल्थ क्लीयरेंस में अधिक से अधिक लोगों की तैनाती हो और काउंटर लगाए जाएं, प्लेन से उतरने के बाद सभी यात्री घंटों फंसे रहे। दयनीय, शर्मनाक स्थिति है।'

इसके अलावा जूही ने फ्लाइट के अंदर से एक और तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो फेस शील्ड लगाए हुए बैठी थीं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने ट्वीट किया था-'ऐसे तो वो कार्बन डाई ऑक्साइड से ही सफोकेटेड महसूस कर रही हैं, और इससे जो प्लास्टिक पॉल्यूशन हो रहा है उसका क्या?' 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement