Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. The Wakhra Song के बाद 'जजमेंटल है क्या' का नया गाना हुआ रिलीज, कंगना-जिमी की खूबसूरत केमिस्ट्री आएगी पसंद

The Wakhra Song के बाद 'जजमेंटल है क्या' का नया गाना हुआ रिलीज, कंगना-जिमी की खूबसूरत केमिस्ट्री आएगी पसंद

कंगना रनौत और जिमी शेरगिल इससे पहले 'तनु वेड्स मनु' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' फिल्म में साथ नजर आ चुके हैं। 'जजमेंटल है क्या' 26 जुलाई 2019 को रिलीज होगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 22, 2019 19:23 IST
Kangana Ranaut and Jimmy Shergill
Image Source : TWITTER Kangana Ranaut and Jimmy Shergill

मुंबई: कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' (Judgementall Hai Kya) का गाना 'द वखरा' आते ही सभी की जुबां पर छा गया था। अब इस फिल्म का दूसरा गाना 'किस रास्ते है जाना' आउट हुआ है। इसमें कंगना (Kangana Ranaut) और जिमी शेरगिल की खूबसूरत केमिस्ट्री को दिखाया गया है। एक तरफ जहां पार्टी सॉन्ग में कंगना कहर ढा रही थीं तो वहीं अब इस गाने में उनका टूटा दिल देखकर आपका भी दिल भर आएगा।

इस गाने के म्यूज़िक डायरेक्टर अर्जुन हरजाई हैं और सुरभि देशपुत्रा के साथ उन्होंने सॉन्ग को आवाज भी दी है। वहीं, कुमार ने गाने के लिरिक्स लिखे हैं।

वीडियो की शुरुआत कंगना की ड्राइवर से लड़ाई हो जाती है। इसके बाद वह जिमी शेरगिल से मिलती हैं। दोनों की केमिस्ट्री को खूबसूरती से दिखाया गया है और लोगों को दोनों कलाकारों की उम्दा एक्टिंग भी पसंद आ रही है।

बता दें कि 'जजमेंटल है क्या' फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज है। पहले तो फिल्म का टाइटल 'मेंटल है क्या' से बदलकर 'जजमेंटल है क्या' रखा गया। इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कंगना की एक जर्नलिस्ट से बहस हो गई। अब कंगना और राजकुमार फिल्म को अलग-अलग प्रमोट कर रहे हैं।

'जजमेंटल है क्या' फिल्म को प्रकाश कोवलमुडी ने डायरेक्ट किया है। ये मूवी 26 जुलाई 2019 को रिलीज होगी। 

यहां देखें फिल्म का नया गाना:

Also Read: 

Kaun Banega Crorepati Season 11 का दूसरा प्रोमो आउट, युवाओं को दे रहा है खास Message

The Kapil Sharma Show: राहत इंदौरी ने बांधा शमां, बताया उनके शेर पर बीवी का क्या रिएक्शन होता है

श्रीदेवी, काजोल से लेकर ऐश्वर्या तक, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की कॉपी देखकर आपके मुंह से निकलेगा OMG

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement