मुंबई: बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन ने धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाली अपनी विवादास्पद टिप्पणी 'अफेयर विद द पोप' के लिए माफी मांग ली है। ऋतिक का कहना है कि उन्होंने यह अनजाने में किया था। ऋतिक ने शनिवार रात ट्विटर पर लिखा, "मुझे ऐसा लगता है कि मेरे ट्वीट से कुछ गलतफहमी पैदा हो गई है। मेरा इरादा किसी की धार्मिक या अन्य भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कतई नहीं था। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।"
उन्होंने खुद को उस वक्त मुसीबत में डाल लिया था, जब एक इसाई समूह ने उन्हें धार्मिक भावनाओं को आहत करने पर एक नोटिस भेज दिया था।
ऋतिक ने ट्विटर पर लिखा था कि मीडिया जिन आश्चर्यजनक महिलाओं का नाम मुझसे जोड़ रही है, उससे कहीं ज्यादा संभावना मेरे और 'पोप' के अफेयर की हो सकती है।