Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अभिषेक के 'पलटन' छोड़ने से नाराज जेपी दत्ता, बोले- अब तक नहीं जानता फिल्म ना करने का कारण

अभिषेक के 'पलटन' छोड़ने से नाराज जेपी दत्ता, बोले- अब तक नहीं जानता फिल्म ना करने का कारण

अभिषेक बच्चन ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत जेपी दत्ता की फिल्म 'रिफ्यूजी' से की थी। बाद में दोनों ने 'LOC' और 'उमराव जान' में भी काम किया था, लेकिन हैरानी तब हुई जब अभिषेक ने उनकी फिल्म 'पलटन' को आखिरी समय में ना कह दिया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : August 03, 2018 13:41 IST
JP Dutta, Abhishek Bachchan
JP Dutta, Abhishek Bachchan

नई दिल्ली: अभिषेक बच्चन ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत जेपी दत्ता की फिल्म 'रिफ्यूजी' से की थी। बाद में दोनों ने 'LOC' और 'उमराव जान' में भी काम किया था, लेकिन हैरानी तब हुई जब अभिषेक ने उनकी फिल्म 'पलटन' को आखिरी समय में ना कह दिया। भारत-चीन युद्ध पर आधारित फिल्म 'पलटन' का 2 अगस्त को ट्रेलर रिलीज हुआ। इस मौके पर जेपी दत्ता से जब पूछा गया कि अभिषेक ने यह फिल्म क्यों छोड़ी तो उन्होंने कहा कि इस सवाल का जवाब उन्हें भी नहीं पता। (देखें पलटन का ट्रेलर)

'पलटन' के लिए अभिषेक के नाम की घोषणा हो चुकी थी, लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरू होने के सिर्फ 2 दिन पहले ही उन्होंने खुद को इस प्रोजेक्ट से अलग कर लिया था। जब जेपी दत्ता से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- 'कृपया जाकर बच्चन से पूछें और मुझे बताएं क्योंकि यह कारण तो आज तक मैं भी नहीं जानता।’ (ये भी पढ़ें-  आखिर क्यों 50 दिनों तक सिर्फ कीचड़ में रहे हर्षवर्धन राणे )

फिल्म में अभिषेक की जगह हर्षवर्द्धन राणे को लिया गया। हर्षवर्द्धन के पास अब जेपी दत्ता की 3 फिल्में हैं। फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद हुई घटनाओं पर आधारित है। फिल्म की पृष्ठभूमि 1967 की है, जब भारतीय जवानों को चीन से सिक्किम के नाथुला पास की सुरक्षा करनी थी। फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है।

फिल्म में जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, कुणाल कपूर, गुरमीत चौधरी, हर्षवर्द्धन राणे,ईशा गुप्ता, सोनल चौहान, दीपिका कक्कड़, मोनिका गिल हैं। फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी।

आपको बता दें कि फिल्म के लिए एक्टर हर्षवर्द्धन राणे ने 50 दिन कीचड़ में शूटिंग की थी। उन्होंने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने ट्विटर पर अपने जूतों के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'पिछले 50 दिन वह केवल कीचड़ में रहे, खून को महसूस किया और दुश्मनों से लड़ाई की, अब वह बड़े पर्दे पर फिल्म के आने का इंतजार कर रहे है। पलटन की शूटिंग पूरी हुई।'

जेपी दत्ता करीब 12 साल बाद डायरेक्शन में लौटे हैं. उन्होंने आखिरी फिल्म 2006 में 'उमराव जान' डायरेक्ट की थी। 'पलटन 7' सितंबर को रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail