सुपरस्टार अक्षय कुमार की एक और फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। ‘जॉली एलएलबी 2’ ने भी 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 10 फरवरी को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ बड़े पर्दे पर अभी भी धूम मचा रही है। फिल्म ने मंगलवार को 2 करोड़ 45 लाख की कमाई की, 12 दिन में फिल्म का टोटल कलेक्शन 100 करोड़ 37 लाख रुपये हो गया।
इसे भी पढ़ें:-
पिछले हफ्ते रिलीज हुई तीनों फिल्मों ‘द गाजी अटैक’, ‘रनिंग शादी’ और ‘इरादा’ के मुकाबले 'जॉली एलएलबी 2' अभी भी बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को दर्शकों का प्यार तो मिल ही रहा है, फिल्म क्रिटिक्स ने भी फिल्म की काफी सराहना की है।
फिल्म में अक्षय कुमार के साथ हुमा कुरैशी और अन्नू कपूर मुख्य किरदारों में हैं. 'जॉली एलएलबी 2' साल 2013 में आई फिल्म 'जॉली एलएलबी' का सीक्वल है। पहली फिल्म में अरशद वारसी और बोमन ईरानी लीड रोल में थे, लेकिन फिल्म के सीक्वल के लिए निर्देशक सुभाष कपूर ने अक्षय कुमार को चुना। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में अक्षय कुमार के नाम का भी बड़ा योगदान है।
'जॉली एलएलबी 2' अक्षय कुमार की सातवीं ऐसी फिल्म है जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। इससे पहले 'राउडी राठौड़', 'एयरलिफ्ट', 'रुस्तम', 'हाउसफुल 2', 'हॉलीडे' और 'हाउसफुल 3' सौ करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है।