Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप के घर में घुसा अनजान शख्स, पहले पी ड्रिंक्स, फिर पूल में की स्विमिंग

हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप के घर में घुसा अनजान शख्स, पहले पी ड्रिंक्स, फिर पूल में की स्विमिंग

पुलिस जब आई तब वह अंजान आदमी अंदर नहा रहा था और उसने गेट खोलने से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं उसने अभिनेता के घर में बैठकर ड्रिंक्स का भी आनंद लिया।

Written by: IANS
Published : March 22, 2021 13:30 IST
johnny depp home broken by man
Image Source : INSTAGRAM: JOHNNY_DEPP_FAN___ हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप के घर में घुसा अनजान शख्स

हॉलीवुड हिल्स में स्थित प्रख्यात अभिनेता जॉनी डेप के घर में एक अनजान शख्स के अचानक आ जाने की खबर मिली है। पड़ोसियों ने जब घर के पीछे बने पूल के पास आदमी को टहलते हुए देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। 

टीएमजेड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता के एक पड़ोसी ने पुलिस को बताया कि आदमी से जब वहां होने के बारे में पूछा गया तो गेट को फांदकर अंदर चला गया।

इस हॉलीवुड स्टार को पहली नज़र में हुआ प्रियंका चोपड़ा से प्यार, अब कह दी दिल की ये बात

पुलिस जब आई तब वह अंजान आदमी अंदर नहा रहा था और उसने गेट खोलने से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं उसने अभिनेता के घर में बैठकर ड्रिंक्स का भी आनंद लिया। शख्स के खिलाफ दरवाजा तोड़कर घर में घुसने के लिए मुकदमा दर्ज किया गया है।

इससे पहले जनवरी में एक अंजान महिला का जॉनी के घर में प्रवेश हुआ था। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement