जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस(Batla House) इस स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई है। फिल्म 2008 में दिल्ली में जामिया नगर के एल-18 बाटला हाउस में हुए एनकाउंटर पर आधारित है। फिल्म में जॉन के साथ मृणाल ठाकुर अहम भूमिका निभाती नजर आई हैं। बाटला हाउस का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है। फिल्म के कलेक्शन पर 15 अगस्त के दिन ही रिलीज हुई फिल्म 'मिशन मंगल' का असर पड़ा है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा-फिल्म क्लैश होने का असर कलेक्शन पर पड़ा है।मगर छुट्टी की वजह से फिल्म ने अच्छी कमाई कर ली है। बाटला हाउस ने पहले दिन 14.59 करोड़ का बिजनेस किया है।
दिल्ली पुलिस में न जाने कितने सवालों के साथ शुरू हुई फिल्म 'बाटला हाउस' रिलीज हो चुकी है। फिल्म की कहानी साल 2008 में दिल्ली के जामिया नगर के एल- 18 बाटला हाउस में हुए एनकाउंटर पर आधारित है। जिसमें जॉन अब्राहम एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। वहीं मृणाल ठाकुर के अलावा नोरा फतेही की शानदार एक्टिंग इस फिल्म में देखने को मिलेगी।
Also Read:
सैफ अली खान के बर्थडे पर आया 'लाल कप्तान' का टीजर, नागा साधू के रोल में दिखा जबरदस्त लुक