Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जॉन अब्राहम ने कहा, फिल्म निर्माताओं को कश्मीर की संस्कृति को देना चाहिए बढ़ावा

जॉन अब्राहम ने कहा, फिल्म निर्माताओं को कश्मीर की संस्कृति को देना चाहिए बढ़ावा

जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सत्यमेव जयते’  को लेकर काफी तारीफें बटोर रहे हैं। लेकिन अब उन्होंने फिल्म निर्माताओं से राजनीति के बजाय कश्मीर की सकारात्मकता और सौंदर्य पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : August 21, 2018 8:18 IST
John Abraham
John Abraham

श्रीनगर: बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सत्यमेव जयते’  को लेकर काफी तारीफें बटोर रहे हैं। लेकिन अब उन्होंने फिल्म निर्माताओं से राजनीति के बजाय कश्मीर की सकारात्मकता और सौंदर्य पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया और कहा कि यह सुनिश्चित करना फिल्म उद्योग की जिम्मेदारी है कि वे राज्य को एक सकारात्मक परिप्रेक्ष्य में प्रस्तुत करे। अभिनेता ने गुलमर्ग में संवाददाताओं से कहा, ‘‘कश्मीर दुनिया में सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है जिसे अच्छे तरीके से पेश करने की जरूरत है। मैंने कश्मीर के बारे में पढ़ा है और इसका इतिहास 1947 से जानता हूं।’’

उन्होंने कहा, “मैं यहां की स्थिति और चीजों के बारे में जानता हूं। मैं सब कुछ समझता हूं। मैं राजनीतिक प्रक्रियाओं के बारे में भी जानता हूं। कश्मीर में राजनीति पर ध्यान केन्द्रित करने के बजाय फिल्म निर्माताओं को इसके सौंदर्य पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। हमें कश्मीर की संस्कृति को बढ़ावा देना चाहिए।’’

गौरतलब है कि जॉन अब्राहम इस समय उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में अपनी आने वाली फिल्म ‘रोमियो अकबर वालटर’ (रॉ) की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके अलावा जैकी श्राफ भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement