Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Batla House: जॉन अब्राहम ने क्यों कहा- हमारी फिल्म इंडस्ट्री धर्मनिरपेक्ष नहीं!

Batla House: जॉन अब्राहम ने क्यों कहा- हमारी फिल्म इंडस्ट्री धर्मनिरपेक्ष नहीं!

जॉन अब्राहम की फिल्म 'बाटला हाउस' 15 अगस्त को रिलीज होगी। यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है।

Edited by: IANS
Updated : August 11, 2019 8:23 IST
John Abraham
Image Source : INSTAGRAM John Abraham

मुंबई: अपकमिंग मूवी 'बाटला हाउस' (Batla House) के एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री धर्मनिरपेक्ष नहीं है। उनका कहना है कि इंडस्ट्री 100 प्रतिशत धर्मनिरपेक्ष नहीं है। यह दो गुटों में बंटी हुई है और यही जिंदगी की सच्चाई है। जॉन ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इवेंट में ये बात कही।

जॉन ने इस बारे में अपने विचार रखते हुए कहा, "समस्या यह है कि दुनिया दो गुटों में बंटी हुई है। मेरी फिल्म में एक डायलॉग है, 'ऐसा नहीं है कि कोई एक समुदाय झेल रहा है, बल्कि पूरी दुनिया झेल रही है।' डोनाल्ड ट्रम्प को देखिए, ब्रेक्जिट को देखिए, बोरिस जॉनसन को देखिए - दुनिया आज दो गुटों में बंटी हुई है। आप इस संसार में रह रहे हैं, इसलिए आपको इसका सामना करना होगा। इसी के साथ मुझे यह भी लगता है कि यह सबसे अच्छा देश है और यह सबसे अच्छी इंडस्ट्री है।"

जॉन का यह भी मानना है कि सोशल मीडिया को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए, क्योंकि जो ट्रोल करते हैं, उनका चेहरा नहीं होता है।

अक्षय कुमार की फिल्म संग होगा क्लैश

जॉन की आने वाली फिल्म 'बाटला हाउस' साल 2008 में दिल्ली के बाटला हाउस एनकांउटर पर आधारित है। यह फिल्म 15 अगस्त को अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' के साथ रिलीज हो रही है, ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्में आपस में टकरा सकती हैं।

इस बारे में जॉन ने कहा, "मेरे ख्याल से सबसे अच्छी बात यह है कि सच्ची घटनाओं पर आधारित दो फिल्में एक साथ एक ही दिन रिलीज हो रही हैं। जहां तक बिजनेस की बात है तो अक्षय और मैं हम दोनों जानते हैं कि दोनों फिल्मों के पास बिजनेस का पर्याप्त मौका है। मेरा मानना है कि यह दर्शकों के लिए एक बेहद ही खास दिन है, वे विजेता हैं क्योंकि उनके पास दो बेहद अच्छी फिल्मों में से किसी एक को चुनने का मौका है।"

सच्ची घटनाओं पर बन रही है फिल्में

बॉलीवुड में आजकल सच्ची घटनाओं पर बन रही फिल्मों के बारे में जॉन ने कहा, "बात चाहे 'आर्टिकल 15', 'सुपर 30' या 'उरी' की हो, मुझे लगता है कि हम अभी अच्छी कहानियां बता रहे हैं। मैं यकीन दिलाना चाहूंगा कि 'बाटला हाउस' उन असाधारण कहानियों में से एक है, जो बताई जा रही हैं।"

जॉन के मुताबिक, "मुझे नहीं लगता कि यह कोई ट्रेंड है। आपको वही करना चाहिए, जिस पर आप यकीन करते हैं। इसलिए यदि आप वास्तविक जीवन के किसी किरदार या घटना पर कहानी बनाना चाहते हैं, आप इसे बनाएं। अगर कोई काल्पनिक कहानी बताना चाहते हैं तो वही करें। सबकुछ चलता है।"

निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित 'बाटला हाउस' में मृणाल ठाकुर, रवि किशन और राजेश शर्मा भी मुख्य किरदारों में हैं। यह एक्शन-थ्रिलर फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है।

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement