Tuesday, December 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पोस्टर के साथ जारी हुई Mumbai Saga की रिलीज डेट, जॉन अब्राहम-इमरान हाशमी समेत ये उम्दा कलाकार आएंगे नज़र

पोस्टर के साथ जारी हुई Mumbai Saga की रिलीज डेट, जॉन अब्राहम-इमरान हाशमी समेत ये उम्दा कलाकार आएंगे नज़र

'मुंबई सागा' फिल्म जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी समेत कई कलाकार नज़र आएंगे। हाल ही में जॉन की 'बाटला हाउस' रिलीज हुई है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 16, 2019 23:29 IST
Mumbai Saga film poster
Image Source : TWITTER Mumbai Saga film poster

Mumbai Saga Film Release Date: मल्टीस्टारर मूवी 'मुंबई सागा' (#MumbaiSaga) की रिलीज डेट सामने आ गई है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम (John Abraham), इमरान हाशमी (Emraan Hashmi), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) समेत तमाम उम्दा कलाकार नज़र आएंगे।

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 'मुंबई सागा 19 जून 2020 को रिलीज होगी। इसे संजय गुप्ता ने डायरेक्ट किया है, जबकि भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराधा गुप्ता और संगीता अहिर ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।'

इस फिल्म में जॉन अब्राहम, जैकी श्रॉफ, इमरान हाशमी और सुनील शेट्टी समेत प्रतीक बब्बर, गुलशन ग्रोवर, रोहित रॉय, समीर सोनी और अमोल गुप्ते भी नज़र आएंगे।

फिल्म की रिलीज डेट के साथ नया पोस्टर भी शेयर किया गया है।, जिसमें फैक्ट्रीज की छतों को दिखाया गया है और उन्हीं में से निकलती हुई बंदूक की नाल को दिखाया गया है। इसकी पंचलाइन है, 'बॉम्बे के मुंबई बनने तक का शॉकिंग सफर'।

डायरेक्टर संजय गुप्ता पहले 'शूटआउट एट लोखंडवाला', 'काबिल' और 'कांटे' जैसी कई फिल्में बना चुके हैं। 

Also Read:

Mission Mangal स्टार अक्षय कुमार ने कहा, 'सपने में नहीं सोचा था कि चांदनी चौक का लड़का फोर्ब्स तक पहुंचेगा!'

Video: शादी के फंक्शन में पहुंच गई 'रिंकू भाभी', सुनील ग्रोवर ने कॉमेडी से लोगों को जमकर हंसाया

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement