Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'सत्यमेव जयते 2': लखनऊ में शुरू हुई फिल्म की शूटिंग, पुलिस बने नज़र आए जॉन अब्राहम

'सत्यमेव जयते 2': लखनऊ में शुरू हुई फिल्म की शूटिंग, पुलिस बने नज़र आए जॉन अब्राहम

यह साल 2018 में आई एक्शन ड्रामा 'सत्यमेव जयते' की सीक्वल है। भूषण कुमार इस फिल्म के निर्माता हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 31, 2020 14:05 IST
Satyameva Jayate 2
Image Source : TWITTER जॉन अब्राहम ने शुरू की 'सत्यमेव जयते 2' की शूटिंग

कोरोना काल में जॉन अब्राहम ने अपनी फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' की शूटिंग शुरू कर दी है, जो लखनऊ में हो रही है। सेट से कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें जॉन पुलिस के अवतार में दिखाई दे रहे हैं। इस मूवी में उनके अपोजिट दिव्या खोसला कुमार नज़र आएंगी। 

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने सत्यमेव जयते 2 की शूटिंग की फोटोज शेयर करते हुए बताया कि इस मूवी को मिलाप झावेरी डायरेक्ट कर रहे हैं। ये मई 2021 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। 

'सत्यमेव जयते 2' से जॉन अब्राहम का फर्स्ट लुक आया सामने, ईद 2021 में रिलीज होगी फिल्म

झवेरी फिल्म की शूटिंग को लेकर कहते हैं, "पहले दिन हम सिर्फ लीड पेयर के साथ काम करेंगे और धीरे-धीरे हर्ष छाया, गौतमी कपूर, शाद रंधावा, अनूप सोनी और साहिल वैद्य जैसे कलाकार भी शामिल होते जाएंगे। हम लखनऊ में इसकी शूटिंग करेंगे, जिनमें पुरानी हवेलियां, कॉलेज वगैरह शामिल होंगे। कुछ लाइव लोकेशंस को पूरी तरह से सील कर दिया गया है, ताकि भीड़ इकट्ठा होने की नौबत ही न आए। केवल हमारी टीम ही मौके पर मौजूद रहे।"

यह साल 2018 में आई एक्शन ड्रामा 'सत्यमेव जयते' की सीक्वल है। भूषण कुमार इस फिल्म के निर्माता हैं।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement