Happy Birthday John Abraham: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम 17 दिसंबर को अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उन्होंने बिना किसी गॉड फादर के अपनी मेहनत और लगन के दम पर हिंदी सिनेमा में अलग पहचान बनाई। आज वो किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। जॉन ने फिल्मों में कॉमेडी की है। विलेन का रोल भी निभाया है। देशभक्ति और संजीदा मुद्दों वाली मूवीज भी की हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि जॉन एक्टर नहीं, बल्कि फुटबॉलर बनना चाहते थे। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने कॉलेज में एमबीए में टॉप किया था।
जॉन अब्राहम ने इंडिया टीवी पर प्रसारित होने वाले शो 'आप की अदालत' में शिरकत की थी, जहां उन्होंने इंडिया टीवी के एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के कई सवालों के जवाब दिए। उन्होंने ये भी बताया कि हॉलीवुड एक्टर सिलवेस्टर स्टैलोन की बॉडी देखकर ही उन्हें फिट रहने की प्रेरणा मिली। उनकी फिल्म 'रॉकी' देखने के बाद जॉन ने खुद भी वैसी बॉडी बनाने का फैसला किया, क्योंकि उस दौर में बॉलीवुड में फिट बॉडी का उतना चलन नहीं था। इसलिए वो चाहते थे कि दर्शकों को फिटनेस के बारे में भी पता चले।
इसी दौरान एक ऑडियंस ने जॉन से सवाल पूछा कि इंसान अपना पहला प्यार कभी नहीं भूलता, क्या बिपाशा अभी भी आपकी यादों में हैं?
इस पर जॉन ने जवाब दिया, 'बिपाशा मेरे लिए बहुत ही स्पेशल हैं। जिंदगी में भले ही रिलेशनशिप रहे या ना रहे, लेकिन जिस तरह से उन्होंने मुझे इंडस्ट्री में सपोर्ट किया है, वो काबिले तारीफ है। जिस तरह से वो मिडिल क्लास फैमिली से आईं और खुद को मेंटेन किया, इसके लिए मैं हमेशा उनका सम्मान करता हूं।'
जॉन ने ये भी माना कि उन्होंने अपनी फैमिली और रिलेशनशिप से ज्यादा करियर पर ध्यान दिया।
इसके अलावा जॉन ने और भी कई दिलचस्प सवालों के जवाब दिए। यहां देखें पूरा इंटरव्यू: