नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार जितेंद्र का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो ऐसा है जिसे देखकर आपको ये यकीन हो जाएगा कुछ लोगों पर उम्र का असर जरा भी नहीं होता है। एक्टर जीतेंद्र 76 साल के हो गए हैं, उन्होंने 7 अप्रैल को अपना जन्मदिन एक अलग ही अंदाज में मनाया।
सोशल साइड पर जितेन्द्र की एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो अपने बर्थडे केक काटने के साथ डांस भी करते हुए नजर आ रहें हैं। इतना ही नहीं, बर्थडे का केक भी बिल्कुल अलग सा ही दिख रहा है। इस जश्न की सबसे खास बात तो यह थी कि उनका केट ग्रीन कलर के बैडमिंटन कोर्ट के शेप में था। केक का शेप बैडमिंटन कोर्ट का यूं ही नहीं बनाया गया है.. इसके पीछे भी एक राज है.. दरअसल, ये केक उनके मशहूर गाना 'ढल गया दिन, हो गई शाम...' के थीम पर बनाया गया था।
ये गाना जितेंद्र के सैकड़ो हिट गानों में से एक है... यही वजह है कि जिस तरह इस गाने में डांस करते हुए बैडमिंटन खेल रहे हैं उसी अंदाज में वो अपना बर्थडे केक काटते हुए दिखे. बस फर्क इतना है कि इस दौरान बार बार दिन ये आए गाना बज रहा था। यहां देखिए वीडियो...
जितेंद्र का जन्मदिन 7 अप्रैल को था.. लेकिन इस दौरान पार्टी में मौजूद किसी शख्स ने जितेंद्र के डांस का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.. धीरे धीरे ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया और इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
60-80 के दशक के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र की गिनती बॉलीवुड के सबसे हैंडसम अभिनेताओं में होती है। जितेंद्र का अंदाज दूसरे एक्टर्स से बिल्कुल ही अलग था.. वो बॉलीवुड के पहले ऐसे एक्टर हैं जिनकी पहचान ही एक डांसर की थी.. यही वजह है उन्हें देश के लोगों ने काफी पसंद किया। उन्हें बॉलीवुड का जंपिंग जैक कहा जाने लगा.. जितेंद्र ने हेमा मालिनी, श्रीदेवी, जया प्रदा जैसी माहिर डांसर्स के साथ फिल्मों में काम किया और उनके जैसा ही डांस करके लोगों के दिलों को जीता।
बॉलीवुड स्टार जितेंद्र अब 76 साल के हो गए हैं.. अभिनेता जीतेन्द्र बॉलीवुड के पहले 'रियल डांसिंगग स्टार' हैं.. उनकी ही वजह से बॉलीवुड में डांसिंग का एक नया ट्रेड बना जो आज तक जारी है .. वो अब फिल्मों में नजर नहीं आते हैं... कई सालों तक सिनेमा से दूर रहने के वाबजूद भी लोग उन्हें याद करते हैं।
सदाबहार एक्टर जितेंद्र ने बॉलीवुड को कई सुपर हिट फिल्में दी.. हर किस्म के किरदार को निभाया और करीब 200 फिल्मों में काम किया... लेकिन जितेंद्र के बारे में सबसे अच्छी बात ये है कि वो कभी किसी विवाद में नहीं रहे... यही वजह है कि लोग आज भी उन्हें पसंद करते हैं।