Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. MAMI 2016: दृष्टिबाधितों के लिए ‘तू है मेरा संडे’ मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग

MAMI 2016: दृष्टिबाधितों के लिए ‘तू है मेरा संडे’ मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग

Jio MAMI ने मिलिंद धैमड़े की डेब्यू फीचर फिल्म ‘तू है मेरा संडे’ की आम लोगों के साथ-साथ दृष्टिबाधित लोगों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग की। यह आयोजन 22 अक्टूबर को बांद्रा में स्थित ला रेवे में किया गया।

IndiaTV Hindi Desk
Published : October 23, 2016 16:29 IST
Star-cast-THMS
Star-cast-THMS

मुंबई: Jio MAMI ने मिलिंद धैमड़े की डेब्यू फीचर फिल्म ‘तू है मेरा संडे’ की आम लोगों के साथ-साथ दृष्टिबाधित लोगों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग की। यह आयोजन 22 अक्टूबर को बांद्रा में स्थित ला रेवे में किया गया। यह दृष्टिबाधित लोगों के लिए काम करने वाले ‘पॉइंट ऑफ व्यू’ एनजीओ के साथ मिलकर किया गया अपनी तरह का पहला आयोजन था।

Audience_THMS

Audience_THMS

'तू है मेरा संडे' की स्क्रीनिंगपर ऑडियंस।

‘पॉइंट ऑफ व्यू’ (POV) की को-फाउंडर और एग्जेक्युटिव डायरेक्टर बिशाखा दत्ता ने दृष्टिबाधित लोगों के लिए मुंबई में काम करने वाली ऐक्टिविस्ट निधि गोयल के साथ मिलकर इस फिल्म की ऑडियो डिसक्रिप्शन के साथ स्क्रीनिंग करने की सोची। इस काम में उनका साथ फिल्म क्रिटिक मीनाक्षी शेद्दे और ऐक्टर नेहा सिंह ने भी दिया। इस फिल्म में बरुण सोबती (इस प्यार को क्या नाम दूं), रसिका दुग्गल (किस्सा, मंटो), अविनाश तिवारी, विशाल मल्होत्रा, मानवी गगरू और शहाना गोस्वामी ने काम किया है। शहाना को छोड़कर बाकी की स्टार कास्ट फिल्म के प्रोड्यूसर वरुण शाह के साथ स्क्रीनिंग के मौके पर मौजूद थी।

Barun-Sobti-with-his-fans

Barun-Sobti-with-his-fans

अपने फैन्स के साथ बरुण सोबती।

इस मौके पर वर्षा भाष्कर नाम की दिव्यांग विशेष रूप से गोवा से मुंबई इस फिल्म की स्क्रीनिंग देखने आई थीं। यही नहीं, बरुण की एक और महिला फैन इस स्क्रीनिंग का हिस्सा बनने के लिए सीरिया से आई थीं।  आपको बता दें कि ‘तू है मेरा संडे’ का वर्ल्ड प्रीमियर हाल ही में आयोजित हुए 60वें बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में किया गया था। इस फिल्म का इंडिया प्रीमियर 18वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2016 में किया गया। इस फिल्म को ‘इंडिया गोल्ड’ नाम की कैटिगरी में दिखाया गया, जिसके अंतर्गत भारत की सबसे बेहतरीन फिल्में दिखाई जाती हैं।

THMS-STAR-CAST-WITH-POV

THMS-STAR-CAST-WITH-POV

'तू है मेरा संडे' की स्टार कास्ट।

यह फिल्म मिडिल क्लास से ताल्लुक रखने वाले 5  शौकिया फुटबॉलरों और मुंबई में उनके दैनिक संघर्ष की कहानी है। इस फिल्म के बारे में बरुण सोबती ने कहा, ‘यह पहला मौका था जब मैं दृष्टिबाधित लोगों के साथ अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग में था। यह बहुत ही खुशी का पल था।’ ऐसा बार-बार होना चाहिए। वहीं, फिल्म के डायरेक्टर मिलिंद धैमड़े ने कहा, ‘आज लोगों का रेस्पॉन्स देखने के बाद मैंने फैसला किया है कि अब मैं अपनी हर फिल्म का ऑडियो डिस्क्रिप्शन्स बनाऊंगा ताकि दृष्टिबाधित लोग भी मेरी फिल्मों का आनंद ले सकें।’

देखें, फिल्म का ट्रेलर:

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail