3. जेनिफर ने वर्ष 2000 में 'शाका लाका बूम बूम' से चाइल्ट आर्टिस्ट के तौर छोटे पर्दे पर कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने 'दिल मिल गए', 'कहीं तो होगा' और 'सरस्वतीचंद्र' से अपनी ऐसी छवि बनाई कि उन्हें टीवी सीरियल्स में प्यार का प्रतीक माना जाने लगा।
4. कुछ ही लोग जेनिफर के बारे में जानते होंगे कि कॉन्ट्रेक्ट में परेशानी होने के कारण धारावाहिक 'सरस्वतीचंद्र' में उन्हें साइन करने से इंकार कर दिया गया था। लेकिन बाद इस किरदार के लिए कोई और अभिनेत्री नहीं मिलने की वजह से प्रोड्यूसर्स ने फिर से जेनिफर को ये रोल ऑफर कर दिया।