Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 211 सिंगर्स ने मिलकर गाया 'जयतु भारतम', लता मंगेशकर ने किया ट्वीट, पीएम मोदी ने भी की तारीफ

211 सिंगर्स ने मिलकर गाया 'जयतु भारतम', लता मंगेशकर ने किया ट्वीट, पीएम मोदी ने भी की तारीफ

आशा भोसले सहित लगभग 211 गायक 'जयतु जयतु भारतम्, वसुधव कुटुम्बकम' के नए गीत के लिए एकजुट हुए हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : May 18, 2020 9:12 IST
jayatu jayatu bharatam song
Image Source : TWITTER 211 सिंगर्स ने मिलकर गाया 'जयतु भारतम'

कोरोना वायरस से पूरा देश जूझ रहा है। इसे फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है। इस बीच लोगों को कई मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है। इस मुश्किल घड़ी में राष्ट्र की दृढ़ शक्ति को बढ़ाने के लिए फेमस सिंगर्स ने एक गाना तैयार किया है, जिसका टाइटल 'जयतु जयतु भारतम' है। इसे 211 गायकों ने मिलकर गाया है। दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने इसको लेकर ट्वीट किया है, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिट्वीट करते हुए गाने की तारीफ की है। 

लता मंगेशकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'नमस्कार.. हमारे आईएसआरए के बहुत गुणी 211 कलाकारों ने एक होकर आत्मनिर्भर भारत की भावना से प्रेरित इस गीत का निर्माण किया है, जो पूरे भारत की जनता को और हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को हम अर्पण करते हैं। जयतु भारतम।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाने की तारीफ करते हुए रिट्वीट किया, 'यह गीत हर किसी को उत्साहित और प्रेरित करने वाला है। इसमें आत्मनिर्भर भारत के लिए सुरों से सजा उद्घोष है।'

बता दें कि आशा भोसले सहित लगभग 211 गायक 'जयतु जयतु भारतम्, वसुधव कुटुम्बकम' के नए गीत के लिए एकजुट हुए हैं। यह गाना प्रत्येक भारतीय के लिए सलामी के तौर पर है, जो इस कठिन समय में एक परिवार की तरह एकजुट होकर साथ खड़े हैं। गीत 14 अलग-अलग भाषाओं में है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement