Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'डफली वाले डफली बजा' बजते ही यादों में खोईं जया प्रदा

'डफली वाले डफली बजा' बजते ही यादों में खोईं जया प्रदा

अभिनेत्री जया प्रदा एक डांस शो की शूटिंग के दौरान उस वक्त यादों में खो गईं जब एक प्रतियोगी ने उनके हिट गीत 'डफली वाले डफली बजा' पर प्रस्तुति दी। जया पर कई वर्ष पहले इस गाने को फिल्माया गया था।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 21, 2019 21:54 IST
जया प्रदा
जया प्रदा

मुंबई: अभिनेत्री जया प्रदा एक डांस शो की शूटिंग के दौरान उस वक्त यादों में खो गईं जब एक प्रतियोगी ने उनके हिट गीत 'डफली वाले डफली बजा' पर प्रस्तुति दी। जया पर कई वर्ष पहले इस गाने को फिल्माया गया था। वरिष्ठ अभिनेत्री ने कहा कि यह गीत 1979 में आई फिल्म 'सरगम' में फिल्माया भी नहीं जाने वाला था। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, जया और उनके पूर्व सह-कलाकार जीतेन्द्र ने 'सुपर डांसर चैप्टर 3' के लिए शूटिंग की, जिसमें 'डफली वाले डफली बजा' पर एक प्रतियोगी ने प्रस्तुति दी थी।

उन्होंने कहा, "यह गीत 'डफली वाले डफली बजा' फिल्म 'सरगम' में भी नहीं फिल्माया जा रहा था। कश्मीर में शूटिंग शेड्यूल के दौरान निर्देशक के. विश्वनाथ ने तय किया कि चूंकि हम पहले से ही एक सुंदर स्थान पर हैं, तो क्यों न हमें एक गीत शूट करना चाहिए।" जया ने कहा, "अगर फिल्म में इसकी आवश्यकता नहीं होती, तो वह इसे छोड़ देते।" 

यह एपिसोड इस सप्ताहांत प्रसारित किया जाएगा।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement