मुम्बई: संजय लीला भंसाली की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘पद्मावत’ को चारों ओर से सराहना हासिल हो रही है। इसके साथ ही फिल्म के सभी कलाकारों को भी उनके अभिनय के लिए खूब प्रशंसा मिल रही है। जहां एक ओर फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर अपनी भूमिकाओं को लेकर चर्चा में हैं, वहीं फिल्म में एक अहम किरदार अदा करने वालीं अदिति राव हैदरी भी इनसे पीछे नहीं हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म में अदिति को यह किरदार बच्चन परिवार के किसी सदस्य के कहने पर दिया गया था। दरअसल यहां हम बात कर रहे हैं जया बच्चन की।
उनका कहना है कि वह इस बात से बेहद खुश हैं कि मशहूर अभिनेत्री जया बच्चन ने फिल्म ‘पद्मावत’ के लिए फिल्मकार संजय लीला भंसाली को उनके नाम की सिफारिश की। हैदरी हाल ही में रिलीज हुए इस पीरियड ड्रामा में अलाउद्दीन खिलजी की पत्नी मेहरुनिस्सा के किरदार में हैं। हैदरी ने कहा, ‘‘बड़ा अद्भुत लगा कि उन्होंने मेरे नाम का सुझाव दिया। मेरा फिल्मोद्योग में कभी इस प्रकार का समर्थन नहीं रहा। अतएव, जिन लोगों से मैं प्यार करती हूं और उनका सम्मान करती हूं, यदि वे मेरे लिए खड़े होते हैं, मुझे प्रोत्साहित करते हैं और मेरी प्रशंसा करते हैं यह बहुत बड़ी बात है।’’
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें मालूम है कि बच्चन ने क्यों उनके नाम का सुझाव दिया तो उन्होंने कहा, ‘‘जब आपको आशीर्वाद मिलता है तो आप प्रश्न नहीं करते। उन्होंने संजय सर को कारण बताया होगा लेकिन मैंने कहीं पढ़ा कि उन्होंने कहा कि मेरी आंखों में कुछ पवित्रता है और चेहरे में नूर है।’’ इकत्तीस वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने भंसाली के दृष्टिकोण का पूरा पालन किया और जो प्रतिक्रिया मिली है, उससे वह बहुत उत्साहित हैं। ‘पद्मावत’ 13वीं सदी में महाराजा रतन सिंह और सुल्तान खिलजी के बीच की लड़ाई की कहानी है। शाहिद कपूर महाराजा रतन सिंह की भूमिका में हैं जबकि रणबीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में हैं।