साल 1971 में जया बच्चन ने 'गुड्डी' फिल्म में अहम भूमिका निभाई, जिसे ऋषिकेश मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था। इसके बाद वो उपहार, कोशिश, पिया का घर, परिचय, बावर्ची और कोरा कागज सहित कई फिल्मों में नज़र आईं, जिसमें उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई।
जया ने अमिताभ के साथ इन फिल्मों में किया काम
जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन के साथ पहली बार बंसी बिरजू में काम किया था, जो साल 1972 में रिलीज हुई थी। बताया जाता है कि उस वक्त अमिताभ ने कई सारी फ्लॉप फिल्में दी थीं, जिस वजह से ज्यादातर अभिनेत्रियों ने उनके साथ काम करने से इनकार कर दिया था। फिर अमिताभ के साथ जया ने 'जंजीर' में काम किया और ये मूवी हिट साबित हुई। बिग बी को इसी फिल्म से ही एंग्री यंग मैन का नाम दिया गया। इसके बाद दोनों अभिमान, चुपके चुपके और शोले जैसी फिल्मों में साथ नज़र आए।
पहली नजर में अमिताभ को पसंद करने लगी थीं जया
बताया जाता है कि जया बच्चन कॉलेज के दिनों से ही अमिताभ को पसंद करने लगी थीं। दरअसल, अमिताभ अपनी फिल्म सात हिंदुस्तानी के लिए पुणे गए थे और उस वक्त जया वहां पढ़ाई कर रही थीं। पहली नज़र में ही उन्हें अमिताभ पसंद आ गए थे। दोनों की पहली मुलाकात गुड्डी के सेट पर हुई थी। इस मूवी में पहले बिग बी को साइन किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें रिप्लेस कर दिया गया था।
पिता हरिवंश राय बच्चन ने रखी थी ये शर्त
इसके बाद दोनों को जंजीर फिल्म में दोबारा काम करने का मौका मिला था और इसी समय दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा। बताया जाता है कि अमिताभ जया के साथ विदेश जाकर छुट्टियां बिताना चाहते थे, लेकिन पिता हरिवंश राय बच्चन ने साफ कह दिया था कि उन्हें पहले जया से शादी करनी पड़ेगी, तभी दोनों साथ जा सकेंगे। इसके बाद बेहद सादगी से दोनों ने सात फेरे लिए और एक-दूजे का हाथ थाम लिया।
शोले की शूटिंग के वक्त प्रेग्नेंट थीं जया
अमिताभ बच्चन और जया जब शोले फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, उस वक्त जया प्रेग्नेंट थीं। उन्होंने मूवी में राधा का रोल निभाया था। बेटी श्वेता के जन्म के बाद उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया। इससे पहले वो आखिरी बार पति अमिताभ के साथ सिलसिला मूवी में नज़र आईं। इसके बाद उन्होंने 'शहंशाह' फिल्म की स्टोरी भी लिखी।
जया ने लिया 18 साल का ब्रेक
18 साल के ब्रेक के बाद जया बच्चन ने हजार चौरासी की मां फिल्म से वापसी की। इसके बाद वो फिजा, कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो जैसी बेहतरीन फिल्मों में नज़र आईं। साल 2011 में उन्होंने बांग्लादेशी फिल्म में भी काम किया।
जया बच्चन को साल 1992 में पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है। राजनीति करियर की बात करें तो साल 2004 में वो समाजवादी पार्टी की तरफ से राज्यसभा की सदस्य बनीं।