Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बेहतरीन कलाकार के साथ गरिमा का प्रतीक थे दिलीप कुमार: जावेद अख्तर

बेहतरीन कलाकार के साथ गरिमा का प्रतीक थे दिलीप कुमार: जावेद अख्तर

दिलीप कुमार की “मशाल”, “क्रांति” और “दुनिया” जैसी फिल्मों के लेखक जावेद अख्तर ने कहा- "वह अपने समय से आगे थे।”

Written by: PTI
Published : July 08, 2021 8:18 IST
javed akhtar dilip kumar death latest news in hindi
Image Source : INSTAGRAM: FAROUTAKHTAR बेहतरीन कलाकार के साथ गरिमा का प्रतीक थे दिलीप कुमार: जावेद अख्तर

दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए प्रख्यात गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने कहा कि कुमार अपने समय से बहुत आगे थे और “गरिमा, सहृदयता तथा शिष्टता” का प्रतीक थे। कुमार का 98 वर्ष की उम्र में बुधवार को निधन हो गया। 

दिलीप कुमार की “मशाल”, “क्रांति” और “दुनिया” जैसी फिल्मों के लेखक अख्तर ने पीटीआई भाषा से कहा, “दिलीप साहब के लिए सबसे उपयुक्त विशेषण है गरिमा। एक बेहतरीन कलाकार होने के अलावा वह गरिमा, सहृदयता और शिष्टता का प्रतीक थे। वह अपने समय से आगे थे।” 

दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर को देख जब सायरा ने कहा: 'धरम, देखो साहब ने पलक झपकाई.. मेरी जान ही निकल गई'

जावेद अख्तर ने कहा कि हॉलीवुड अभिनेता मार्लन ब्रांडो को ‘मेथड एक्टिंग’ के लिए जाना जाता है लेकिन कुमार उनसे बहुत आगे थे। उन्होंने कहा कि लोग मैथड़ एक्टिंग के लिए मार्लन ब्रांडो को श्रेय देते हैं, लेकिन वह दिलीप साब के बाद फिल्मों में आए।  

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement