Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. करियर को लेकर जावेद अख्तर ने लगाई बेटे फरहान को फटकार, कहा- ‘बन जा एक्टर, या बन जा डॉयरेक्टर’

करियर को लेकर जावेद अख्तर ने लगाई बेटे फरहान को फटकार, कहा- ‘बन जा एक्टर, या बन जा डॉयरेक्टर’

फरहान की डायरेक्ट की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने- डॉन, डॉन 2, दिल चाहता है और लक्ष्य जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 10, 2017 11:14 IST
javed akhtar farhan akhtar
javed akhtar farhan akhtar

नई दिल्ली: फरहान अख्तर एक मल्टी टैलेटेंड शख्सियत हैं, उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय से लोगों का दिल जीता है, तो वहीं कई फिल्मों को उन्होंने डायरेक्ट भी किया है। फरहान फिल्म के डायलॉग्स भी लिखते हैं और कई गाने भी गा चुके हैं। फरहान रितेश सिधवानी के साथ मिलकर फिल्में भी प्रोड्यूस करते हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स’ को भी फरहान ने ही प्रोड्यूस किया है। फरहान की डायरेक्ट की हुई कुछ फिल्में हिट जरूर हुई हैं लेकिन अभी भी उनकी गिनती न ही हिट एक्टर्स में होती है और न ही अच्छे डायरेक्टर के रूप में।

फरहान की हाल में आई सारी फिल्में फ्लॉप हुई हैं। चाहे वो रॉक ऑन 2 हो या फिर लखनऊ सेंट्रल। फरहान के पिता जावेद अख्तर बेटे की इस लापरवाही की वजह से काफी दुखी हैं। इंडस्ट्री से जुड़े एक सोर्स ने बताया कि हाल ही में जावेद साहब ने उनसे बातचीत कहा था- चाहता हूं फरहान का करियर सेट हो जाए। वो या तो डायरेक्टर ही बन जाए या फिर एक्टर ही। सब करने के चक्कर में वो कुछ नहीं कर पाता है।

जावेद अख्तर ने बताया कि जब रॉक ऑन 2 की शूटिंग कम्प्लीट हो गई और फिल्म की रिलीज तारीख भी डिसाइड हो गई उसके बाद फरहान एक दिन मेरे पासा आया और मुझे ये फिल्म दिखी। फिल्म देखकर मैंने अपना सिर पकड़ लिया। मैंने 4 घंटे तक खुद को कमरे में बंद रखा और फिल्म के आखिरी सीन फिर से लिखे, मैंने कहा या तो तुम यह फिल्म रिलीज मत करो या फिर इसका आखिरी हिस्सा फिर से शूट करो और फिर रिलीज करो। आनन फानन में रॉक ऑन 2 के कुछ हिस्से फिर से शूट किए गए। हालांकि उसके बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।

फरहान की डायरेक्ट की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने- डॉन, डॉन 2, दिल चाहता है और लक्ष्य जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement